जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की मासूम से रेप और हत्या के मामले ने देशभर को झकझोर के रख दिया है। क्राइम ब्रांच ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि धार्मिक दुर्भावना के चलते गांव के एक मंदिर में आठ साल की बच्ची के साथ बेरहमी से छह लोगों ने रेप किया।

दिल को झकझोर देने वाली इस घटना पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। फिल्मी सितारों ने ट्वीट कर इस घटना के प्रति अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया और मासूम के लिए इंसाफ़ की गुहार लगाई।

ट्विंकल खन्ना: मैंने इसे एक मां की तरह देखा और यह दिल दहला देने वाला है। एक महिला होने के नाते मैं गुस्से में हूं और एक नागरिक होने के नाते मैं पूरी तरह शर्मिदा हूं।

कमल हासन: क्या यह समझने के लिए खुद की बेटी होनी चाहिए? वह मेरी हो सकती थी। मैं पुरुष, पिता और नागरिक होने के नाते गुस्से में हूं। मेरी बच्ची मुझे खेद है कि मैं तुम्हारे लिए देश सुरक्षित नहीं बना पाया। मैं भविष्य में आपके जैसे बच्चों के न्याय के लिए लड़ूंगा, हम कभी नहीं भूलेंगे।

प्रियंका चोपड़ा: कितने बच्चों की धर्म और राजनीति के चौराहे पर बली दी जाएगी? हमारे जागने से पहले कितने बच्चों को इससे गुजरना पड़ेगा? मैं बहुत निराश हूं, यह तुरंत कार्रवाई का समय है।

संजय दत्त: हम एक समाज के रूप में नाकाम रहे हैं! एक पिता होने के नाते, मैं हिल गया हूं और एक आठ साल की बच्ची के बारे में पढ़कर गुस्से में हूं। मेरा दिल पीड़िता के परिवार के साथ है, मैं पूरी तरह इसके खिलाफ हूं।

फरहान अख़्तरः कल्पना कीजिए उस 8 साल की बच्ची के दिमाग में क्या चल रहा होगा, जिसे नशे की हालत में, बंदी बनाकर, कई दिनों तक बलात्कार और फिर हत्या कर दी गई हो। यदि आप उसे आतंक नहीं मानते हैं, तो आप इंसान नहीं हैं। यदि आप उसके लिए न्याय की मांग नहीं करते हैं, तो आप कुछ भी नहीं हैं।

सोनम कपूरः फर्जी नागरिकों और फर्जी हिंदुओं से शर्मिंदा और स्‍तंभित हूं। मुझे ऐसे लोगों से घृणा है। मैं यह विश्‍वास नहीं कर सकती कि यह मेरे देश में हो रहा है।

वरुण धवन: हमें इस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए लड़ना होगा। हम इस तरह की चीजों को अनुमति नहीं दे सकते, वो भारत की बेटी थी। हमें उसके लिए न्याय की जरूरत है।

आयुष्मान खुराना: जाति, रंग, धर्म के बावजूद बच्चे केवल प्यार के हकदार हैं और एक बलात्कारी को केवल जाति, रंग, धर्म के बारे में सोचे बिना सजा मिलनी चाहिए।

वीर दासः इस खबर को पढ़ने के बाद मैं सांस भी नहीं ले पा रहा हूं। मुझे इसे शेयर करने की जरूरत है, आपको भी इसे शेयर करना चाहिए। कीजिए…।

सिमी ग्रेवालः इस ग्रह में ऐसी कोई और जाति नहीं है जो इससे ज्यादा बर्बर हो। इतने शैतान आसिफा के रेपिस्ट। इन लोगों के लिए इस घटिया अपराध के लिए यहां सज़ा भी नहीं है। सिर्फ 8 साल की बच्ची? मैं सिर्फ पूछ सकती हूं आखिर भगवान है कहां?

बता दें कि जनवरी में हुई इस घटना में पहले आरोपियों ने बच्ची को एक सप्ताह के लिए बंदी बनाया था। इस दौरान उसके साथ कई बार रेप किया गया। चार्जशीट में कहा गया है कि बच्ची के साथ रेप के बाद आरोपियों ने उसे पत्थर से कुचला ताकि वह यह सुनिश्चित कर सकें कि बच्ची की मौत हो चुकी है। बच्ची का शव उसके गांव के पास के जंगल से 17 जनवरी को बरामद हुआ था। जबकि बच्ची 10 जनवरी से ही लापता थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here