केंद्र के सरकारी विभागों में स्टाफ की भर्ती करने वाले सबसे बड़े परीक्षा एसएससी यानि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन पर पेपर लीक करने का आरोप लगा है। हजारों छात्र जिन्होंने इस परीक्षा का पहले भाग यानि टियर 1 कि परीक्षा 2017 में दी थी, अब दिल्ली में एसएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहें हैं।

दो दिन से प्रदर्शन पर बैठे छात्रों की मांग है कि एसएससी के निर्देशक बाहर आकर उनसे बात करें ताकि उनके जो भी मसले है वो सुलझ सके।

छात्र ये भी मांग कर रहें है कि परीक्षा को रद्द किया जाए और इस मामले कि सीबीआई जांच कराइ जाए। ताकि सालों से मेहनत कर रहे छात्रों के साथ धोखा ना हो।

दरअसल मामला ये है कि एसएससी के दूसरे भाग यानि टियर 2 कि परीक्षा 17 से 21 फरवरी के बीच हुई जिसमें बड़े स्तर पर धांधली सामने आई। पपेर लीक और इन्टरनेट के जरिये कहींऔर से परीक्षा देने कि खबर सामने आई थी।

एसएससी पर लगे आरोपों से सवाल उठते हैं कि आखिर इतनी कड़ी चेकिंग के बावजूद परीक्षा में चीटिंग कैसे हो गई।

वही इस घोटाले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी है…





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here