बिहार के आरा जिले में रामनवमी की कवरेज कर घर लौट रहे पत्रकार नवीन निश्चल और उनके साथी को एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। हादसे में दोनों पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों की माने तो गड़हनी गांव के पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद हरसू ने बदला लेने के इरादे से यह सब कराया है। मोहम्मद हरसू ने पत्रकार नवीन निश्चल को एक बहस में जान से मरने की धमकी भी दी थी। किसी खबर को लेकर हरसू लगातार पत्रकार नवीन निश्चल को धमकियां दे रहा था।

पत्रकार के बेटे का कहना है कि वो बाहर पान खाने गए थे और उनकी किसी के साथ बहस हो गई थी। वापस आते वक्त उन्हें एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी जिसे गांव के पूर्व मुखिया का पति मोहम्मद हरसू चला रहा था।

इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा मचाते हुए स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने शवों को सड़क पर रख कर आरा-सासाराम स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जांच के लिए हरसू के घर पर पुलिस भेजी गई थी लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद वह बेटे के साथ फरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here