बीते 28 जुलाई यानी की रविवार के दिन उन्नाव पीड़िता का एक्सीडेंट होता है। जिसमें दो महिलाओं की जान चली जाती है और खुद पीड़िता और उसके वकील को गंभीर चोट आती है। ऐसे में पहली स्थिति में होना ये चाहिए था कि उत्तर प्रदेश महिला आयोग को हाल लेने जाना चाहिए था। मगर ऐसा हुआ नहीं महिला आयोग की अध्यक्ष को पीड़िता से मिलने के लिए चार दिन लग गए।

पूरे चार दिन बाद जब यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम पीड़िता को देखने पहुंची तो उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की। साथ ही फोटो भी खिचाई मगर जब बाहर निकली तो उन्होंने एक झूठी खबर मीडिया को दे दी।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने दावा किया कि पीड़िता और वकील अब वेंटिलेटर पर नहीं हैं। जबकि अस्पताल की तरफ से जारी प्रेंस रिलीज में ये कहा गया है कि दोनों अभी भी वेंटिलेटर है।

अब सवाल उठता है कि जब एक्सीडेंट हुआ तो विमला बाथम कहाँ थी वो दरअसल मैराथन दौड़ में विजेताओं को पुरस्कार दे रही थी। ये वही वक़्त था जब मीडिया में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के एक्सीडेंट की खबर टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर आ चुकी थी। उसी दिन पीड़िता का हाल लेना अगर मुश्किल होता तो एक दिन बाद जा सकती थी।


मगर वो अगले दिन यानी के एक्सीडेंट के दो दिन बाद भी नोएडा लायंस क्लब के हरियाली तीज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँच गई। जबकि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्सीडेंट के दिन से अस्पताल में बनी हुई है। जहां वो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सेंगर को फांसी देने की मांग कर चुकी है।

मगर यूपी महिला आयोग भी योगी सरकार के इशारे का इंतजार कर रही थी। ऐसा काफी हद तक मुमकिन है कि उन्हें सरकार से आदेश मिला हो तब वो मिलने गई हो। इसके बाद वो अस्पताल पहुंचती है पीड़ित परिवार के साथ फोटो खिचती है अस्पताल के बाहर निकलकर भी फोटो खिचती है और फिर मीडिया को झूठी खबर देकर वापस चली जाती है।

Image may contain: 6 people, outdoor

ये उस प्रदेश की महिला आयोग का रवैया है जहां आए दिन बेटियों की आबरू को लूटा जा रहा है, उनके साथ बलात्कार उन्हें मार दिया जा रहा है। मगर महिला आयोग की अध्यक्ष तो कभी इस क्लब में कार्यक्रम में हिस्सा लेती है तो कभी मैराथन में पुरस्कार दे रही होती है। जब आदेश आता है तो औपचारिता पूरी करने के लिए गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार से मिलने चली जाती है वो भी चार दिन बाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here