दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर अब मोदी सरकार के मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बयान दिया है। कुशवाहा ने कहा कि देश में अदालत के फैसले की वजह से दलित पिछड़ों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अदालत में दलितों और पिछड़ों की हिस्सेदारी न होने की वजह से कई तरह के ऐसे फैसले आ रहे है जिससे दलितों को नुकसान हो रहा है।

दरअसल आरक्षण विरोधी मोर्चा के समर्थको ने मंगलवार को आरक्षण के विरोध में कथित रूप से भारत बंद बिहार के हाजीपुर में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री और आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ बदसलूकी की थी।

जिसके बाद कुशवाहा ने कहा कि हर समाज में कुछ ऐसे लोग होते है जो अशांति फैलाते है ऐसा ही कुछ इस वक़्त सवर्ण समाज से आने वाले कुछ लोग कर रहे है। मंडल कमीशन का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन लागू है लेकिन इसका फायदा 7 या 8 फीसदी ही हुआ है।

उन्होंने कहा कि समाज के एक वर्ग दूसरे वर्ग पर विश्वास नहीं कर रहा है। मंगलवार को हाजीपुर में अपने साथ हुए दुर्व्यव्हार की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक दलितों और शोषितों को अधिकार नहीं मिलता तब तक उनके अधिकर की लड़ाई वाजिब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here