स्वामी रामदेव ने 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को खुला समर्थन दिया था। बीजेपी के चुनाव जीतने से बाबा रामदेव को घोर फायदा भी हुआ।

योग सिखाने वाला बाबा देखते ही देखते देश के शीर्ष उधोगपतियों के लिस्ट में शामिल हो गए। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बाबा रामदेव के बुरे दिन चल रहे हैं।

स्वदेशी के रथ पर सवार होकर राशन और कॉस्मेटिक का सामान बेचने वाले बाबा रामदेव की पोल अब धीरे-धीरे खुलने लगी है। बाबा ‘ढोंगी’ हैं और ये बात साबित भी हो चुका है। रामदेव देश को स्वदेशी के नाम पर अपना चूर्ण चाटने को कहते हैं और खुद विदेशी ब्रांड का जूता पहनते हैं।

चंदन तस्करी मामले के बाद बाबा अब एक और विवाद में फंस चुके हैं। दरअसल 6 मार्च को बाबा रामदेव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड किया। फोटो में दिख रहा था कि बाबा किसी नदी के तट पर बैठे हैं। फोटो में ये भी दिख रहा था कि बाबा वुडलैंड (विदेशी ब्रांड) का जूता पहनकर नदी के तट पर बैठे हैं।

लेकिन जैसे ही बाबा को याद आया वो स्वदेशी का ढोंग करके राशन और कॉस्मेटिक का सामान बेचते हैं उन्होंने तुरंत उस फोटो को हटा दिया। थोड़ी देर बाद बाबा ने उसी फोटो को क्रॉप करके अपलोड किया, अब इस फोटो में बाबा नदी के तट पर बैठे तो दिख रहे हैं लेकिन उनका जूता नहीं दिख रहा।

बाबा की एक गलती ने उनके स्वदेशी वाले ढोंग की पोल खोल दी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here