पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता कांग्रेस पर वंशवाद का अरोप लगाते हुए अपनी पार्टी को लोकतांत्रिक बता चुके हैं। लेकिन क्या सच में बीजेपी और मोदी सरकार के अंदर लोकतंत्र है?

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। वरुण हरियाणा के भिवानी में आदर्श महिला कॉलेज में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे।

वहां उन्होंने कहा कि जब मैंने सांसदों की संपत्ति को सार्वजनिक करने और वेतन वृद्धि पर सवाल उठाया तो मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से फोन आ गया।

संजय ने SC से लगाई गुहार, अलोक वर्मा की सुरक्षा बढाएं नहीं तो जज लोया की तरह जा सकती है जान

वरुण गांधी ने कहा ‘मैं बार-बार सांसदों के वेतन में वृद्धि और संपत्ति का ब्योरा नहीं देने को लेकर आवाज उठाता हूं। हर वर्ग के कर्मचारी अपनी मेहनत और ईमानदारी के हिसाब से वेतन बढ़वाते हैं।

लेकिन पिछले 10 सालों में सांसदों ने अपना वेतन सात बार केवल हाथ उठवाकर बढ़वा लिया। मैंने जब यह मुद्दा उठाया तो एक बार पीएमओ से फोन आया कि क्यों आप हमारी मुसीबतें बढ़ा रहे हैं?’

अमित शाह हुए बेनक़ाब, कांग्रेस नेता को 10 करोड़ और मंत्री पद का लालच देकर BJP में किया शामिल

वरुण गांधी के इस आरोप पर बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस आरोप से मोदी सरकार के अंदर चल रही तानाशाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।

जब प्रधानमंत्री कार्यालय अपने सांसदों पर इतना दबाव बनाए रखता है तो विपक्षी नेताओं का क्या हाल होता होगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here