उन्नाव गैंगरेप और कठुआ गैंगरेप-हत्या के बाद पूरा देश उबल रहा है सिवाय बीजेपी और उसके समर्थकों के। हर तबके के लोग अपने तरीके से दरिंदों के खिलाफ सरकार से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। मनोरंजन जगत से उठती आवाजों के बीच गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने ट्वीट करके उन्नाव और कठुआ गैंगरेप केस में लोगों से अपनी आवाज बुलंद करने की आपील की है।

विशाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि “अब भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है, इस मामले को सिर्फ एकेले मीडिया को मत चलाने दो, बल्कि अपनी आवाज उठाएं।”

Ab bhi jiska khoon na khaula, khoon nahin woh paani hai.#JusticeForAsifa #JusticeForUnnao #JusticeForOurChild #WakeUpTheGovernment#ArrestTheGuilty

Don’t let this matter be pushed aside by the news-cycle driven media. Raise your voice, put up your own pictures and tag me. pic.twitter.com/hf5oj3uyBJ

— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) April 13, 2018

 

कठुआ गैंगरेप मामले में फ़िल्मी सितारों ने अपनी बात रखते हुए न्याय की मांग की है और साथ ही व्यवस्था और समाज पर सवाल उठाया है। फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने कहा कि मैंने इसे एक मां की तरह देखा और यह दिल दहला देने वाला है। एक महिला होने के नाते मैं गुस्से में हूं और एक नागरिक होने के नाते मैं पूरी तरह शर्मिदा हूं।

कमल हासन ने कहा कि क्या यह समझने के लिए खुद की बेटी होनी चाहिए? वह मेरी हो सकती थी। मैं पुरुष, पिता और नागरिक होने के नाते गुस्से में हूं। मेरी बच्ची मुझे खेद है कि मैं तुम्हारे लिए देश सुरक्षित नहीं बना पाया। मैं भविष्य में आपके जैसे बच्चों के न्याय के लिए लड़ूंगा, हम कभी नहीं भूलेंगे।

संजय दत्त ने अपनी बात रखते हुए ट्वीट किया कि हम एक समाज के रूप में नाकाम रहे हैं! एक पिता होने के नाते, मैं हिल गया हूं और एक आठ साल की बच्ची के बारे में पढ़कर गुस्से में हूं। मेरा दिल पीड़िता के परिवार के साथ है, मैं पूरी तरह इसके खिलाफ हूं।

अभिनेता फरहान अख़्तर ने कहा- कल्पना कीजिए उस 8 साल की बच्ची के दिमाग में क्या चल रहा होगा, जिसे नशे की हालत में, बंदी बनाकर, कई दिनों तक बलात्कार और फिर हत्या कर दी गई हो। यदि आप उसे आतंक नहीं मानते हैं, तो आप इंसान नहीं हैं। यदि आप उसके लिए न्याय की मांग नहीं करते हैं, तो आप कुछ भी नहीं हैं।

वहीं सोनम कपूर ने कहा कि फर्जी नागरिकों और फर्जी हिंदुओं से शर्मिंदा और स्‍तंभित हूं। मुझे ऐसे लोगों से घृणा है। मैं यह विश्‍वास नहीं कर सकती कि यह मेरे देश में हो रहा है।

सोशल मीडिया पर सभी लोग ‘मैं हिन्दुस्तानी हूँ, मैं शर्मिंदा हूँ’ लिख कर 8 साल की बच्ची आसिफा के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here