एक तरफ जहां बिहार के 6 जिलों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही वहीं वैशाली से हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिसाल देखने को मिली हैं।
जहां एक तरफ रामनवमी के मौके पर कई जगह हिन्दू मुस्लिम के बिच फुट डाल सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश की गई, वहीं वैशाली के एक गांव में हिन्दू धर्म के लोगों ने मानव श्रंखला बना कर मस्जिद की सुरक्षा की।


जब रामनवमी का जुलूस उस गांव के मस्जिद के सामने से गुजर रहा था तो हिन्दू धर्म के लोग आगे आए और एक मानव श्रंखला बना कर मस्जिद के सामने खड़े हो गए ताकि किसी प्रकार के हिंसा को होने से रोका जाए।
हिन्दू मुस्लिम की इस एकता ने लोगों को उस गंगा-जमुनी तहजीब की याद दिला दी जिसे भूल कर लोग आज दुसरे धर्म के लोगों को मरने दौड़ पड़ते हैं।
जहां एक तरफ धर्म के ठेकेदार हिन्दू मुस्लिम को अलग अलग बांट कर सांप्रदायिक दंगे करवाने में जुटे हैं, वहीं वैशली की इस घटना ने धर्म के ठेकेदारों की उमीदों पर पानी फेर दिया है।
हिन्दू मुस्लिम एकता दिखा कर उन्होंने ये साबित कर दिया है कि कोई लाख कोशिश कर ले मगर जरुरत पड़ने पर हिन्दू मुस्लिम एक दुसरे के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और येहीं भारत की गंगा-जमुनी तहजीब है।