दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में हो रही मतगणना ईवीएम में गड़बड़ी के चलते आज के लिए स्थगित कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि जब मतगणना स्थगित की गई तब एनएसयूआई के सन्नी छिल्लर अध्यक्ष पद पर और एनएसयूआई के ही आकाश चौधरी सेक्रेटरी पद पर आगे चल रहे थे।

एनएसयूआई के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एबीवीपी अध्यक्ष पर पीछे चल रही है इसलिए प्रशासन रिजल्ट में छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर भी एबीवीपी प्रत्याशियों के पीछे चलने पर मतगणना स्थगित किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं।

EVM में गड़बड़ी के चलते DUSU मतगणना स्थगित, अलका बोलीं- जब-जब BJP हारती है, तब-तब EVM से छेड़छाड़ करती है

पत्रकार नरेंद्रनाथ मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, “DUSU इलेक्शन रिजल्ट में EVM का खराब होना बड़ी बात नहीं है लेकिन जिस अंदाज में “अचानक” खराब हुआ और वोटों की गिनती को पूरे दिन के लिए टाल दिया गया, वह बहुत सारे सवाल-संदेह पैदा करते हैं। जब गिनती रुकी तब NSUI सबसे आगे थी। ABVP के लिये शॉकिंग हार होती”।

इसके साथ ही यह आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ईवीएम में गड़बड़ी कर एबीवीपी को जिताने की कोशिश कर रहा है। समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा कि एबीवीपी को भी पता है कि प्रशासन ईवीएम में गड़बड़ी कर उनको जिताना चाहता है।

DUSU मतगणना स्थगित किए जाने पर बोले आप नेता- जो EVM एक यूनिवर्सिटी का चुनाव नहीं करा पाया वो देश का चुनाव कैसे कराएगा

उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “EVM ख़राब बता कर काउंटिंग रोक दी गयी है, फिर भी पिछले साल की तरह रिज़ल्ट से पहले ही ABVP वाले अपने प्रत्याशियों को बधाई दे रहे हैं… यानि इतना भरोसा है कि प्रशासन EVM में गड़बड़ी कर इनको ही जिताएगा”!

बता दें कि बुधवार को हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में करीब 44.46 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान शांतिपूर्ण हुआ। कॉलेजों में 52 केंद्रों पर वोट डाले गए। डीयू में 1.35 लाख छात्र हैं। 23 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। चुनाव के लिए करीब 700 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लगाई गईं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here