गोरखपुर और फूलपुर चुनाव में बीजेपी के अनुरूप फैसले न आने पर गोदी मीडिया पर सवाल उठने शुरू हो गए है। चुनावों के आये हुए नतीजों से टीवी न्यूज़ चैनल पर बैठे एंकर के चेहरे उतरे से उतरे नज़र आ रहे है।

इसके पीछे की असल वजह है ये तो एंकर ही बेहतर जाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर आरजेडी ने टीवी न्यूज़ एंकरों के उतरे हुए चेहरे पर सवाल किया है।

दरअसल गोरखपुर उपचुनाव परिणाम 17वें राउंड की गिनती के बाद सपा के प्रवीण निषाद को 2,62,346 वोट मिले हैं। बीजेपी के उपेन्द्र दत्त शुक्ला को 2,35,836 वोट मिले हैं। प्रवीण निषाद को 26,960 वोटों की बढ़त बनाये हुए है।


वही मीडिया एंकरो के उतरे हुए चेहरे से साफ़ जाहिर हो रहा है की ये चुनावी नतीजें उनके मुताबिक नहीं आये है। ये सब जानते हुए भी उन्हें अपना काम करना है जोकी एक मज़बूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here