कर्नाटक चुनाव की तारीखें चुनाव आयोग से पहले बीजेपी आईटी सेल की तरफ से घोषणा हो जाने पर अब सवाल उठने लगे है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने दो अहम सवाल उठाते हुए सीधे सीधे मांग की है। जिसे लेकर लगता है कांग्रेस को अब बीजेपी को घेरने का मौका मिल गया है।

सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा दो अहम सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को ये सीधी चुनौती है।

प्रश्न यह है : 1- क्या संवैधानिक संस्थाओं का डेटा भी भाजपा चुरा रही है? 2- क्या चुनाव आयोग श्री अमित शाह को नोटिस देगा और भाजपा के IT सेल पर FIR दर्ज करवाएगा?

बता दे कि भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्विटर पर चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। विवाद होने के बाद अमित मालवीय ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here