सोशल मीडिया पर #PaperLeakChokidarWeak ट्रेंड कर रहा है। लोग इस हैशटैग के साथ देश की जनता मोदी सरकार से सवाल पूछ रही है। दरअसल पिछले कुछ वक्त में लीक की कई घटना सामने आ चुकी हैं। जैसे- एसएससी परीक्षा लीक, आधार लीक, डेटा लीक, चुनाव की तारीख लीक और अब CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा के प्रशनपत्र लीक।

मानव विकास संसाधन प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि जिन विषयों के प्रशनपत्र लीक हुए हैं उनके दोबारा परीक्षा होंगे। यानी 10वीं के गणित व 12वीं के अर्थशास्त्र के लिए रिएग्जाम होगा। शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को मीडिया को सम्बोधित करते हुए तारीखों का ऐलान किया। 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 25 अप्रैल 2018 को आयोजित होगी। वहीं 10वीं की गणित परीक्षा फिलहाल नहीं होगी।

सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि पीएम मोदी ने भारत के लोकतंत्र को लीकतंत्र में बदल दिया है। ट्विटर यूजर पीएम मोदी से पूछ रहे हैं कि क्या वो बच्चों के रिएग्जाम के लिए Re-Exam Warriors भी लिखेंगे? बता दें कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा से पहले पीएम मोदी ने Exam Warriors नाम की एक किताब लिखी थी। इस किताब में एग्जाम की टेंशन से निपटने के लिए सारे ट्रिक्स बताएं गए हैं। साथ ही कैसे एग्जाम में स्टूडेंट्स अच्छे नंबर ला सकते हैं, इसके टिप्स शामिल हैं।

कल इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि ‘प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से राहत देने के बारे में शिक्षा देने के लिए एक पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ लिखी थी। अगला कदम: एग्जाम वॉरियर्स 2, छात्रों एवं अभिभावकों को परीक्षा पत्र लीक होने के कारण उनका जीवन तबाह होने के बाद उन्हें तनाव राहत के बारे में शिक्षा देने के लिए एक पुस्तक।’ राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री मोदी की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ तथा उनकी तस्वीर को भी टैग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here