देशभर रेप को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली से लेकर आगरा और मध्य प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश तक लोग रेप घटनाओं पर आवाज़ उठा रहे है।

इसी सिलसिले में हिमाचल प्रदेश में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें महिलाएं विरोध करने के लिए लाश बनकर सड़कों पर लेट गई।


दरअसल धर्मशाला में कठुआ और उन्नाव में हुए बलात्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ये अपने आप में एक अलग तरह का प्रदर्शन हुआ जिसमें खुद महिलाओं ने लाश बनकर विरोध प्रदर्शन किया।

बीते शुक्रवार को मामले का संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने कहा कि बार एसोसिएशनों का यह कर्तव्य है कि आरोपियों या पीड़ित परिवारों की पैरवी करने वाले वकीलों के काम में बाधा नहीं डाली जाए।

बार अध्यक्ष कीर्ति भूषण ने कहा, ‘हमने इस मामले में मुफ्त में मुकदमा लड़ने के प्रस्ताव को वापस ले लिया है। आरोपी किसी भी व्यक्ति की सेवा लेने और अदालत में अपना बचाव करने के अधिकार का इस्तेमाल करने को स्वतंत्र हैं।

गौरतलब है कि कठुआ के पास एक गांव के मंदिर में रखकर बच्ची के साथ लगातार 7 दिनों तक गैंगरेप किया गया और फिर मामले को दबाने के लिए बच्ची को मार दिया गया था। यह वारदात 10 से 17 जनवरी के बीच की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here