देश 2 मार्च को होली का त्योहार मनायेगा। सभी आपसी मतभेद को भुलाने वाली होली में शायद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अपने अंदर की कड़वाहट नहीं चुपा पा रहे है।

मथुरा के बरसाना होली मानाने पहुंचे योगी से जब पत्रकारों ने पूछा की दिवाली आपने अयोध्या में मनाई होली आप मथुरा में मना रहे तब ईद कहाँ मनाएंगे? उन्होंने दो टूक में इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं एक हिन्दू हूँ।

दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जबसे सत्ता में आये है तबसे लेकर अब तक वो ऐसे कई बयान देते हुए नज़र आये जिसे सुनने के बाद यही कहा यही जा सकता है की वो अपने अंदर कट्टर छवि वाले नेता को दबा नहीं पा रहे है।

यही वजह रही की जब पत्रकारों ने उनसे पूछा की आप होली मथुरा में मना रहे है ईद कहाँ मनाएंगे तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं। हर एक को अपनी आस्था प्रकट करने और धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है। वह अधिकार मुझे भी है।

योगी ने कहा कि पिछले 11 महीने में न किसी को ईद मनाने से रोका गया और न ही क्रिसमस मनाने से। सभी अपने तरीके से अपनी आस्था व्यक्त करते हैं। धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार सभी को है।

उन्होंने आगे कि दीपोत्सव अयोध्या में, होली बरसाना में, देव दीपावली काशी में, रामायण मेला चित्रकूट में और कुंभ प्रयागराज में ही मनाया जायेगा।

ये वही योगी आदित्यनाथ है जिन्होंने सबके साथ सबके विकास के नारे को आगे बढ़ाने की बात कही थी। अब संविधानिक पद पर बैठकर जब एक प्रदेश का मुख्यमंत्री खुद को हिन्दू घोषित कर रहा हो तो प्रदेश की उस आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के साथ कैसे उम्मीद करें की उनका भी साथ दिया जायेगा और उनका भी विकास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here