उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ में बड़ी धांधली सामने आई है। औरैया जिले में पिछले दिनों 48 जोड़ों की सरकार की तरफ से जिला प्रशासन ने सामूहिक शादी करवाई थी।

शादी में उपहार स्वरुप सभी दुल्हनों को चाँदी का बिछुआ और पायल दी गई थी। लेकिन जब दुल्हनों ने इन गहनों की सुनार के पास जाकर जाँच करवाई तो बिछुआ-पायल लोहे की निकली।

योगी सरकार गरीब बेटियों की शादी पूरे प्रदेश में बाद चढ़कर करवा रही है, जिसके अंतर्गत सरकार प्रत्येक बेटी पर 35 हजार रुपए खर्च कर रही है। शादी में हर-एक दुल्हन को बिछुआ, पायल, डिनर सेट, बक्सा और लहंगा चुनरी दी जा रही है। मगर अब सरकार के इस सामूहिक विवाह पर सवाल उठाने लगे हैं।

मामला उठाने पर विपक्ष ने सरकार पर धोखा करने का आरोप लगा रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील यादव ने ट्वीट करके कहा कि “औरैया में योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना में चाँदी बता नव विवाहिताओं को लोहे के पायल थमा दिए।

दरअसल धोखा ही इस सरकार की सच्चाई है। मोदी जी ने सबके अकाउंट में 15 लाख डालने का वादा किया था और 11000 करोड़ नीरव मोदी के अकाउंट में डाल उसे विदेश छोड़ आए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here