योगी सरकार के मंत्री अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। आये दिन योगी के मंत्री कुछ भी उल्टा सीधा बोलते रहते हैं। फूलपुर उपचुनाव की रैलियों में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। भाजपा के एक मंत्री ने विपक्षी दलों के नेताओं की तुलना रावण के परिवार से कर विवाद पैदा कर दिया है।

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विवादित बयान देते हुए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को शूर्पनखा और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव को रावण बता दिया।

नंदी यहीं नहीं रुके उन्होनें मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव को कुंभकर्ण तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मेघनाथ बता डाला।

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी फूलपुर उपचुनाव के लिए एक चुनावी रैली में प्रचार के लिए पहुंचे थे जहां उन्होनें समर्थकों को संबोधित करते हुए ये विवादास्पद बयान दे डाला। नंदी ने जब ये बयान दिया उस वक्त मंच पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थें।

नंदी ने अपने भाषण में बसपा अध्यक्ष मायावती को सूपर्णखा बताते हुए कहा कि, जब सूपर्णखा ने भगवान राम से पूछा कि कलयुग में मेरा स्थान क्या होगा तो उन्होंने कहा तुम मायावती का रुप लोगी और राज करोगी परंतु उस समय भी तुम्हारा विवाह नहीं हो पाएगा।

इसके अलावा मंत्री ने अखिलेश यादव को युवराज मेघनाथ बताते हुए कहा कि, “तुम युवराज ही रहोगे, तुम्हारा नाम अखिलेश होगा। तुम 2012 में जनता को मुर्ख बना कर के एक बार धोखा दे कर राज्य के मुख्यमंत्री बन जाओगे और इस प्रदेश के.. इस वंश के आखिरी शासक के रूप में जाने जाओगे।”

नंदी ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कलयुग का राम बताया तो योगी आदित्यनाथ को राम भक्त हनुमान कह दिया। मंत्री के इस बयान पर सीएम योगी ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी और लोग ठहाके लगा कर हंसते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here