उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर एकबार फिर से जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा गरीबों के लिए काम नहीं कर रही है। गौरतलब है कि ये बयान गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद आया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का सारा ध्यान सिर्फ मंदिर पर है न कि गरीबों के कल्याण पर जिन्होंने वोट देकर सत्ता दी है। बातें बहुत होती हैं लेकिन ज़मीनी तौर पर बहुत कम काम हुआ है।

राजभर ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा है, “मैंने अपनी चिंता कई बार जताई है लेकिन ये लोग 325 सीटें लेकर पागल होकर घूम रहे हैं।” उन्होंने ने कहा है कि भाजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है। हालांकि राजभर ने कहा कि वो एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन भाजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर उन्हें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से बात करने का मौका नहीं मिला तो वो राज्यसभा चुनाव में मौजूद नहीं रहेंगे।

बता दें, कि कई मौकों पर सरकार के प्रति नाराज़गी दिखा चुके राजभर ने रविवार को भी मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “हालांकि हम अभी भाजपा के साथ गठबंधन में हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या भाजपा ने राज्यसभा और गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय करने से पहले हमसे कोई सलाह ली थी?”

राजभर ने कहा कि भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े किए, लेकिन क्या तब उसने गठबंधन धर्म निभाया? यहां तक कि लोकसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने अपने सहयोगी दलों से यह नहीं पूछा कि उपचुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here