नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भोपाल में आयोजित बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवादों में घिर गई है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि संबित पात्रा ने बिना अनुमति के भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इसलिए चुनाव आयोग को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

वहीं, ख़बर यह भी है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा पत्रकारों के सवाल से असहज हो गए, जिसके बाद उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों से बदसलूकी भी की।

प्रदेश टुडे की ख़बर के मुताबिक, कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने संबित पात्रा से पूछा कि भोपाल में नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग, जिसे आप भ्रष्टाचार की इमारत बता रहे हैं वो 2003 में बीजेपी के शासनकाल में बनी है, तब आपने इसे बनने से रोका क्यों नहीं।

और जब यह मामला कोर्ट में है तो फिर इसे अब क्यों उठाया जा रहा है? वहीं कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक और पत्रकार ने बीजेपी प्रवक्ता से राफ़ेल डील को लेकर सवाल कर लिया। पत्रकारों के इन सवालों का जवाब संबित पात्रा नहीं दे सके और कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए।

अडानी के लिए मोदी और संबित पात्रा ने ONGC को किया बर्बाद, जमा राशि में 92% की भारी कमी

जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सवाल पूछने वाले पत्रकारों से बदसलूकी की। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई संबित जी से ऐसे सवाल पूछने की।

दऱअसल, संबित पात्रा नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘यह प्रेस कॉन्फ्रेंस एक खास जगह पर हो रही है।

इस जगह की खास बात यह है कि पीछे दिख रही बिल्डिंग (सिटी सेंटर) एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को अलॉट हुई थी जहां नेशनल हेराल्ड की प्रिंटिंग होनी थी। हालांकि इसे खाली करने के लिए तीन बार आदेश जारी किए गए लेकिन किया नहीं गया’।

पत्रकारों के सवाल पर PC छोड़कर भागे पात्रा, कांग्रेस बोली- इतना भी झूठ मत बोलो कि भागना पड़ जाए

पत्रकार ने संबित पात्रा के इसी आरोप पर सवाल किया था, जिसपर संबित पात्रा असहज हो गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने ट्विटर पर इस ख़बर को शेयर करते हुए लिखा, ‘नेशनल हेराल्ड मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने आए संबित पात्रा पत्रकार साथियों के जवाब नही दे पाए तो प्रेस कांफ्रेंस बीच मे छोड़कर भाग खड़े हुए,

वही दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मीडिया साथियों को धमकी दी। प्रदेश की जनता चुनाव में भाजपा को ऐसे ही भागने पर मजबूर कर देगी’।

वहीं, अध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर लिखा, ‘राफ़ेल के सवालों पे BJP के प्रवक्ता, प्रेस कॉन्फ़्रेंस छोड़ कर भाग रहे हैं, अगर जाँच शुरू हो गयी,फिर तो देश छोड़ के भागना पड़ेगा’।

1 COMMENT

  1. राफ़ेल के सवाल पर ‘संबित पात्रा’ PC छोड़कर भाग रहे हैं अगर जांच हुई तो ‘देश’ छोड़कर भागना पड़ेगा VERY TRUE
    I SUPPORT Acharya Pramod JI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here