भारत के कथित सवर्ण तबके के कुछ लोग अपनी सामंती और जातिवादी मानसिकता से बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं। उनका जातीय दंभ उन्हें वहशी दरिंदा बना चुका है। खासकर बीजेपी शासित राज्यों में दलितों समुदाय के साथ उत्पीड़न अब आम होता जा रहा है।

ताजा घटना शिवराज शासित मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला की है। यहां महोबा नामर एक गांव में जातिवादियों ने नीली पगड़ी बांधने की वजह से दलित समुदाय के 45 वर्षीय व्यक्ति के सिर की चमड़ी उखाड़ दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरदार सिंह जाटव नीली पगड़ी बांधते थे और बसपा से जुड़े थें। गांव के सामंती सवर्णों को सरदार सिंह जाटव का पगड़ी बांधना बर्दाश्त नहीं था। मंगलवार को सुरेन्द्र गुर्जर समेत दो अज्ञात लोगों ने सरदार सिंह से पहले मारपीट की और फिर छुरे से सिर के बाल तथा चमड़ी उखाड़ दी।

सामाजिक कार्यकर्ताओं को ‘नक्सली’ कहने वाला मीडिया अमित शाह को ‘हत्यारा’ क्यों नहीं कहता, उनपर भी हत्या का आरोप है : कन्हैया

गंभीर रूप से घायल हो चुके सरदार सिंह जाटव को ग्वालियर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सुरेन्द्र गुर्जर सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और एससी/एसटी कानून की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here