राफेल डील में हुई गड़बड़ी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुका है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत ढांडा ने राफेल डील मामले एक याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि कोर्ट को केंद्र सरकार से इस संबंध में रिपोर्ट मांगनी चाहिए।

पीआईएल के मुताबिक, सरकार को राफेल विमान के कीमत की जानकारी देनी चाहिए। इस याचिका पर कोर्ट में 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

दरअसल राफेल डील में हुई गड़बड़ी पर सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करने को लेकर हामी भर दी है। जनहित याचिका में कोर्ट से केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वो सौदे की जानकारी और UPA-NDA सरकारों के दौरान हुई डील में विमान की कीमतों का तुलनात्मक विश्लेषण सील बंद लिफाफे में न्यायालय को सौंपे।

राफेल विमान के बाद समुद्री प्लेटफार्म घोटाला! सरकारी कंपनी नहीं रिलायंस को दिया 20,000 करोड़ का टेंडर

इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस के कौल और के एम जोसेफ की बेंच सुनवाई कर रही थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बीते महीने 5 सितंबर को एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें इस सौदे पर रोक लगाने के कहा गया था।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राफेल डील में हुई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमला बोल रहे है। मगर मोदी सरकार राफेल का दाम नहीं बता रही है सरकार इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दे रही है।

अब जब इस मामले की सुनवाई खुद सुप्रीम कोर्ट करेगी तो आखिरकार ये पता चल जायेगा कि राफेल लड़ाकू विमान का  दाम क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here