मोदी सरकार में बैंक घोटाले कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर हैदराबाद की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी पर 539 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जिस कंपनी ने ये घोटाला किया है उसका नाम वीएमसी सिस्टम्स लिमिटेड बताया जा रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के घोटालों से उबरने की कोशिश ही कर रहा था की एक और कंपनी ने बैंक को चुना लगा दिया। घोटाले का पता तब चला जब जांच एजेंसी ने इस मामले को शक हुआ तो उसने कंपनी के तीन जगाहों पर छापेमारी की सीबीआई के मुताबिक ये घोटाला बैंक कर्मचारियों की मदद से किया गया है।

राफेल घोटाले को लेकर BJP पर राहुल का तंज़, बोले – मोदी अंबानी का देखो खेल HAL से छीन लिया राफेल

इससे पहले पीएनबी घोटाले की जानकारी 18 जुलाई को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को दे दी थी। जिसमें कहा गया था कि ये घोटाला कुल 539 करोड़ रुपये का है जिनमें से 296 करोड़ रुपये पीएनबी के हैं। सीबीआई ने वुप्पलटई हिमा बिंदु, वुप्पलटई वेंकट रामाराव, भाग वटुला वेंकटरमन डायरेक्टर और  ये लोग कंपनी के प्रमोटर बताये जा रहें है, जिनके खिलाफ सीबीआई ने शिकायत दर्ज कर ली है।

गौरतलब हो कि देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक की मुंबई ब्रांच में 11 हज़ार 500 करोड़ का घोटाला पहले ही सामने आ चुका है जिसे हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने किया उसके बाद मेहुल चोकसी ने 2 अरब डॉलर (1,45,28,10,00,000 रुपए) का घोटाला कर पीएनबी को चूना लगाया था।

नीरव मोदी ब्रिटेन के लंदन भाग गया है, वहीं मेहुली चोकसी ने एंटिगा की नागरिकता ले ली है। दोनों को ही भारत वापस लाने में मोदी सरकार विफल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here