कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के राष्ट्रवादी होने के दावों पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस महासचिव एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश की आजादी के लिए आरएसएस और बीजेपी के नेताओं के ‘घर के एक कुत्ते’ ने भी अपना बलिदान नहीं दिया।

कांग्रेस नेता ने यह बात महाराष्ट्र के जलगांव में पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के लिए आयोजित एक रैली को यहां संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा देश के लिए कुर्बानी दी है। इंदिरा गांधी ने देश की एकता- अखंडता के लिए बलिदान दी। राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया।

किसानों की अनदेखी से नाराज़ BJP विधायक ने दिया इस्तीफ़ा, जल्द थाम सकते है ‘कांग्रेस’ का हाथ

देश की आज़ादी में बीजेपी और RSS के योगदान पर सवाल खड़े करते हुए खड़गे ने कहा, “मुझे बताईये कि देश की आजादी के लिए बीजेपी और संघ (नेताओं) के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है। हमें बताईये (देश की आजादी के लिए) आपके कौन से लोग जेल गए हैं।’’

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार संविधान बदलना चाहती है। लेकिन हम अंतिम सांस तक ऐसा नहीं होने देंगे।

रविशंकर ने राहुल को बताया बेशर्म, अलका बोलीं- राफेल दलाली तुम करो और बेशर्म राहुल गांधी हो गए, ये कैसे ?

बता दें कि खड़गे इससे पहले भी इस बात का ज़िक्र लोकसभा में कर चुके हैं। पिछले साल लोकसभा में उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था, ” देश की एकता के लिए गांधी जी ने कुर्बानी दी, इंदिरा जी ने कुर्बानी दी, आपके घर से कौन गया? एक कुत्‍ता भी नहीं गया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here