पिछले दिनों कला, शिक्षा एवं चिकित्सा जगत से जुड़ी 49 हस्तियों ने मुस्लिमों दलितों और ईसाईयों पर होने वाले जुल्म पर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्टी लिखी थी। इस चिट्टी के बाद कई BJP नेताओं से लेकर फ़िल्मी हस्तियों ने चिट्ठी लिखने वाली हस्तियों पर हमला बोला था।

मगर बीजेपी नेता बी गोपालकृष्‍णन ने फिल्म निर्माता अडूर गोपालकृष्णन को कहा कि अगर वह ‘जय श्री राम’ के नारे को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो वे चांद पर चले जाएं, अब इसपर गोपालकृष्णन ने जवाब दिया है।

मॉब लिंचिंग देश में महामारी की तरह फैल रही है, देश को बचाने के लिए इसपर काबू पाना ज़रूरी हैः स्वरा

इस बार मामला पाकिस्तान और विदेश में ना जाकर चाँद तक पहुँच गया। जहां बीजेपी नेता ऐसा बयान दिया तो अब फिल्म निर्माता अडूर गोपालकृष्णन ने बीजेपी नेता को मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मित्र का यह अच्छा सुझाव है कि मुझे चांद पर जाना चाहिए, तो क्या वो चांद पर एक कमरा बुक कर सकते हैं मेरे लिए और मुझे टिकट खरीद कर दें तो अच्छा रहेगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ने मुझसे पूछा है कि अतीत में दूसरे मुद्दों पर मैंने वैसी प्रतिक्रिया क्‍यों नहीं दी जिस तरह मॉब लिंचिंग के मसले पर दी। मैं इतना ही कह सकता हूं कि मुद्दों पर प्रतिक्रिया देना हमारा काम नहीं है। हम प्रोफेशनल लोग हैं जिन्‍होंने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर अपना सामूहिक विचार रखा है। हमारा देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो देश में अराजकता फैल जाएगी।

RTI बदलाव पर बोले अनुराग कश्यप- इन्हें सिर्फ आपका वोट और टैक्स चाहिए, सवाल नहीं चाहिए

बता दें कि मोदी सरकार-2 में भी भीड़ हत्या और दलित मुस्लिमों पर होने वाले अपराधों पर फिल्म निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन, अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन समेत 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री मोदी को नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का हवाला देते हुए बताया की सिर्फ साल 2016 में 840 मामले दर्ज हुए जो सिर्फ दलितों के मामले में दर्ज हुए है। ऐसी घटनाओं पर सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here