आम आदमी पार्टी एक बार फिर मुश्किल में है। मामला है केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर समेत 16 टिकानों पर इनकम टैक्स के छापेमारी का।

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह आयकर विभाग के अधिकारी परिवहन मंत्री के घर जा पहुंचे। इस दौरान किसी को भी घर के अंदर और बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

अपने मंत्री पर हुए इस छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भड़क उठे। उन्होंने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?

केजरीवाल ने पिछली छापेमारी का हिसाब माँगते हुए कहा कि मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला?

तेल के दाम कम किए जाने पर बोले केजरीवाल- 10 रुपए बढ़ाकर 2.50 रुपए घटाए, यह ‘धोखा’ है

तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए?

गौरतलब हो कि दिल्ली और गुरुग्राम में मंत्री कैलाश गहलोत के 16 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। ब्रिस्क इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड और कॉर्पोरेट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस में सर्च ऑपरेशन जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here