क्या प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चुनावी प्रचार किया? इसका जवाब अब विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया है। उन्होंने अमेरिका के वॉशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम भारतवासी ट्रम्प के चुनावी अभियान के नारे ‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’ के नारे से जुड़ाव महसूस करते हैं, यानी मोदीजी सिर्फ पुराने समय को याद कर रहे थे।

जयशंकर ने कहा कि ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’ बोलकर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी चुनाव के लिए किसी का समर्थन नहीं किया था, बल्कि 2016 के ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव अभियान को याद किया था। उस दौरान अमेरिका में भारतीय समुदाय के बीच यह नारा काफी लोकप्रिय हुआ था।

नेहरु के जिस धर्मनिरपेक्षता के विचार को BJP भुलाना चाहती है, वो अमेरिका को याद हैः सगारिका घोष

अब विदेश मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। राहुल ने लिखा- प्रधानमंत्री की अयोग्यता को छिपाने के लिए धन्यवाद। खुशामदी के लिए किए गए उनके समर्थन की वजह से भारत और डेमोक्रेट्स के बीच रिश्तों में परेशानी आई थी। उम्मीद करता हूं कि आपके हस्तक्षेप के बाद सब ठीक हो जाएगा। जब तक आप पद पर हैं, कृपया उन्हें (मोदी) को भी डिप्लोमेसी के बारे में कुछ सिखाएं।

गौरतलब हो कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस मामले पर पहले पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि, आपने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में दख़ल न देने के भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांत का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक कूटनीति हितों के लिए अभूतपूर्व झटका है।

बता दें कि अमेरिका में अगले साल 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में किसी और देश के चुनाव में दखल देना कहाँ तक ठीक है ये तो वही जाने।

मगर अबकी बार मोदी सरकार जैसा नारा बनाने की अन्य लोगों ने भी कोशिश की थी। मगर वो चुनाव हार गए अब देखना ये होगा कि यहां प्रधानमंत्री मोदी का नियम से परे हटकर ट्रम्प का सीधे सीधे समर्थन करना उनके लिए फायदेमंद साबित होता है ये आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here