कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनवाए जाने को सियासी स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि 70 साल बाद चुनवों से ठीक पहले ही बीजेपी को पटेल क्यों याद आए।

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार पटेल के नाम पर राजनीतिक करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘हम सरदार पटेल का सम्मान करते हैं, इसीलिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे लेकिन मैं एक बात बता सकता हूं कि मोदी जी राजनीति कर रहे हैं।

असल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे बहुत सी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। देखते हैं कि 2019 में लोग किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वे (जनता) एक सही निर्णय लेगी’।

इसके अलावा खड़गे ने कहा कि सभी राज्यों के नेताओं ने आज़ादी के आंदोलन में बलिदान दिया था तो ये लोग (भाजपा) उन बाकी नेताओं को क्यों नहीं याद करते?

182 मी ऊंचाई से सरदार को वो गुजरात दिखा होगा जहाँ दंगा करवाने वाला आज PM बनकर खड़ा है

खड़गे ने पूछा कि आखिर क्यों 70 सालों तक न तो भाजपा और न ही संघ ने उन महान लोगों को याद किया। बीजेपी सरदार पटंल के नाम पर सिर्फ तमाशा कर रही है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा ज़िले में सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया। अनावरण के बाद हेलिकॉप्टरों के द्वारा मूर्ति पर फूल बरसाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मूर्ति के पास पहुंच कर यहां पूजा-अर्चना की।

PMO ने सरदार से बड़ी मोदी की तस्वीर पोस्ट की, RLD बोली- जनता की आँखों में धूल नहीं झोंक पाओगे साहेब

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का दावा भी किया कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को बनाने में किसानों का भी योगदान है। जबकि प्रतिमा के आसपास के गांव में रहने वाले करीब 75000 किसान सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here