गुजरात से उत्तर भारतीयों का पलायन जारी है। इस मामले में बीजेपी की सरकारें कुछ भी बोलने से बच रही है।

मोदी सरकार जहां इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए वहीँ योगी सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए पलायन को महज एक अफवाह बताया है। इस मामले पर विपक्ष बीजेपी सरकारों पर निशाना साध रहा है। मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले में पीएम मोदी पर ही निशाना साधा है। मायावती ने कहा ये बड़े दुख की बात है कि जिन लोगों ने मोदीजी को वोट दिया और वाराणसी से जिताया, उन्हीं लोगों को गुजरात में निशाना बनाया जा रहा है।

यूपी-बिहार के लोग गुजरात में मारे जा रहे हैं और मोदी चुप हैं, याद रखें यूपी ने ही PM बनाया है

उन्होंने कहा कि गुजरात की बीजेपी सरकार को उत्तर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके अलावा जो लोग उत्तर भारतीयों पर हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

गौरतलब हो कि गुजरात में साबरकांठा जिले में 14 महीने की बच्ची से दुष्कर्म होने के बाद वहां गैर-गुजरातियों के खिलाफ हिंसा का माहौल बन गया है।

यूपी बिहार वाले बोले- हिंदी बोलते थे तो गुजरात में पीटे जाते थे, चुप्पी साधे हुए मोदी हिंदी में वोट मांगेंगे या नहीं ?

हमले के खौफ से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग गुजरात से पलायन करने को मजबूर है यही सिलसिला अभी जारी है।

इस मामले में गांधीनगर तालुका पंचायत के सदस्य मोहतजी ठाकोर की उत्तर भारतीयों को धमकाने के मामले पुलिस ने गिरफ़्तारी किया है। पुलिस फ़िलहाल इस मामले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here