धर्म और जाति के बाद अब बीजेपी गोत्र की राजनीति करती नज़र आ रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल पर गोत्र का नाम लिखे जाने के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गोत्र का राग अलापा है। पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनका गोत्र पूछा है।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विधि पूर्वक पूजा अर्चना की। उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे।

राहुल गांधी का महाकालेश्वर दर्शन पर जाना बीजेपी प्रवक्ता को नागवार ग़ुज़रा और उन्होंने राहुल की यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए बौखलाहट में उनका गोत्र तक पूछ डाला।

उन्होंने कहा, “उज्जैन जा रहे राहुल गांधी से हम पूछना चाहते हैं कि क्या आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं। क्या गोत्र है आपका?”

राफ़ेल के सवाल पर ‘संबित पात्रा’ PC छोड़कर भाग रहे हैं अगर जांच हुई तो ‘देश’ छोड़कर भागना पड़ेगा

बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। विपक्ष के कई नेताओं सहित बॉलीवुड कलाकारों तक ने पात्रा के इस बयान पर तंज़ कसा है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, “भाजपाइयों का गोत्र है ‘मोदीयता’ राहुल जी और हर कोंग्रेस कार्यकर्ता का गोत्र है ‘भारतीयता’ जय हिंद!”

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “यह पूछे जाने के बजाये कि उनका (राहुल गांधी) एजेंडा क्या है, नौकरियां पैदा करने के लिए उनका प्लान क्या है, कृषि और इन्फ्लेशन से मुकाबला करने के लिए उनका प्लान क्या है? उनसे उनका गोत्र पूछा जा रहा है। ईश्वर हमारी मदद करे”।

वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, “आख़िर क्यों??? उनके (राहुल गांधी) घोषणापत्र के बारे में क्यों नहीं पूछ रहे? किसानों की समस्या से निपटने के लिए उनका क्या प्लान है? रोज़गार के लिए उनका क्या प्लान है”?

3 COMMENTS

  1. आजतक यही राजनीति करते आये है, विकास के नाम पर तो मुँह से अल्फ़ाज़ नही निकलते इनके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here