जब 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सभी बरी हो गये और कोयला खादान घोटाले में कोई जेल नहीं पहुंचा तो सवाल सीएजी पर भी उठा कि घोटाले से राजस्व के घाटे का जो आंकड़ा दिया गया, वह सिर्फ आंकडा भर था या विपक्ष (बीजेपी) को राजनीतिक हथियार दिया गया।

जब सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने पिंजरे में बंद तोता कहा तो लगा यही कांग्रेसी सत्ता में नैतिक बल नहीं और सत्ता परिवर्तन के बाद नैतिकता की दुहाई देती बीजेपी की सत्ता तोते को पिंजरे से मुक्त कर देगी। लेकिन संस्थानों की मुक्ति तो दूर सत्ता बदलने के बाद एक एक कर सारे संस्थान ही जब राजनीतिक सत्ता की हथेलियों पर नाचने लगे और सीएजी से लेकर सीआईसी। सीबीआई से लेकर सीवीसी।

ईडी से लेकर इनकमटैक्स और चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट (चार जस्टिस की प्रेस कान्फेन्स) तक के भीतर से आवाज सुनाई देने लगी की लोकतंत्र खतरे में है, तो अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या लोकतंत्र के एसिड टेस्ट का वक्त आ गया है।

और कल जब सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई होगी तो चीफ जस्टिस गोगोई का फैसला इस मायने में अहम होगा कि देश में संवैधानिक व्यवस्था जिस “चैक एंड बैलेंस” की बात कहती है, वह किस हद तक सही है।

‘ना खाऊँगा ना खाने दूँगा’ कहने वाले मोदी ने पहले राफेल की दलाली खाई और अब CBI को ही खा गए : अलका

क्योंकि संविधान चुनी हुई सत्ता को सबसे ताकतवर जरुर मानता है और संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहता है। लेकिन संविधान में इसकी व्यवस्था भी है कि कोई संस्था तानाशाही में तब्दिल ना हो जाये। और ध्यान दें तो इंदिरा गांधी ने भी आपातकाल लगाया तो संविधान से मिलने वाले हक को निलंबित कर दिया।

यानी देश में संविधान लागू हो और संवैधानिक ढांचे में ही राजनीतिक सत्ता सेंध लगा रही हो ये आवाज लगातार बीते चंद बरसों से सुनाई तो दे रही है। लेकिन ये कितना संभव है या कितना असंभव है संयोग से सीबीआई का मामला अब जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है तो हर जहन में एक साथ कई सवाल है।

मसलन, क्या सुप्रीम कोर्ट सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले को खारिज कर देगी? क्या विशेष डायरेक्टर अस्थाना के आरोप को सही ठहराते हुये सीवीसी के फैसले को सही करार दे देगी? क्या सीवीसी को वाकई ये अधिकार है कि वह सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति के वक्त लिये गये तीन सदस्यीय कमेटी के फैसलों को पलटने का सुझाव दें और सरकार उसे अमल में ले आये।

और संयोग देखिये जिस कमेटी ने आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर बनाया उसमें प्रधानमंत्री मोदी और विपक्ष के नेता खडगे के अलावे चीफ जस्टिस भी शामिल थे। और अब सीबीआई डायरेक्टर का मामला चीफ जस्टिस की अदालत में आया है।

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले डरी CBI , बोली- आलोक वर्मा CVC की जांच तक डायरेक्टर बने रहेंगें

यानी ये अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है कि जिस कमेटी में चीफ जस्टिस है, उस कमेटी के फैसले को ही सरकार ने सीवीसी के कहने भर से बदल दिया। यानी दो वर्ष के लिये बनाये गये सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को पद से हटाने से पहले सरकार ने नियुक्त करने वाली कमेटी से भी नहीं पूछा।

जाहिर है ऐसे में तकनीकी वजह से भी चीफ जस्टिस चाहे तो कल सरकार को कठघरे में खड़ा कर सकते है। पर कल का दिन सिर्फ सीबीआई डायरेक्टर भर से नहीं जुड़ा है। कल का दिन मोदी सरकार की उस साख से भी जा जुड़ा है, जहां वह संवैधानिक संस्थानों की ताकत को सत्तानुकुल बनाने की दिशा में बढते हुये भी ईमानदारी का पाठ ही जोर जोर से पढ़ती रही।

यानी सवाल सिर्फ इतना भर नहीं है कि जो जस्टिस गगोई नौ महीने पहले चीफ जस्टिस मिश्रा के दौर में सार्वजनिक तौर पर “लोकतंत्र खतरे में है” कहने से हिचके नहीं थे, अब वह खुद चीफ जस्टिस है तो न्याय होगा ही। सवाल तो ये है कि आखिर संविधान की व्याख्या करते हुये कैसे जस्टिस गोगोई उन हालातों को उभारेंगे जो हर सत्ता को ताकत दे देती है कि वह संवैधानिक संस्थाओं के जरीये ही सत्ता को बनाये और बजाये रखने के लिये संविधान में ही सेंध लगाते हुये कार्य करती है।

जाहिर है ये कार्य जितना कठिन है उससे ज्यादा कही हिम्मत भरा कार्य है। क्योंकि सीबीआई का अपना सच तो यही है कि बीते पांच बरस में वहा के 25 अधिकारी दागदार साबित हुये है । तीन सीबीआई डायरेक्टर भ्रष्टाचार के मामले में फंसे है। नौ हजार से ज्यादा मामले सीबीआई में पेंडिंग पडे है। और इसके सामानांतर जिस सीवीसी को मोदी सरकार ने ढाल बनाया है और कानूनी और तकनीकी तर्क से अपने फैसलों को सही करार दे रही है उस सीवीसी की 2017 की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि 2017 में उसके पास 2016 तक के 1678 पेंडिंग पड़े मामले।

‘मोदी और शाह के जासूसों की अक़्ल देखिए, जेब में आइडेंटिटी कार्ड लेकर वर्मा की जासूसी कर रहे थे’

और सीवीसी जिस तेजी से काम करती है उसमें 3666 पेडिग मामले उसने 2018 पर डाल दिये। पर उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि करप्शन पर नकेल कसने को लेकर सक्रिय सीवीसी ने नारा दिया, ” मेरा लक्ष्य, भ्रष्टाचार मुक्त भारत”

और सीवीसी का काम है कि सीवीओ या सीबीआई जब किसी पर कोई आरोप लगाती है तो उसे वह परखे। और तत्काल निर्णय दे। क्योंकि तीन सौ से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी वहां इसीलिये नियुक्त किये गये हैं।

और असर इसी का है कि सितंबर में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर आस्थाना की शिकायत पर महीने भर में तमाम जांच के बाद सीबीआई डायरेक्टर के खिलाफ पुख्ता सबूत होते हुए जांच की बात कहते हुये पद से हटाने की बात कही गई और सरकार ने झट-पट सीबीआई डायरेक्टर को छुट्टी पर भेजकर एडिशनल डायरेक्टर को डायरेक्टर के पद पर भी बैठा दिया।

लेकिन ये तेजी सीबीआई के ही तमाम मामलो को लेकर सीवीसी कैसे काम करती है ये जानना भी जरुरी है। 2017 में सीबीआई ने सीवीसी के सामने 171 मामले रखे। जिसमें से सिर्फ 39 मामलो को ही साल भर में तमाम जांच प्रकिया के बाद निर्णय तक सीवीसी पहुंच पाये।

और बाकि मामलो में कही आपराधिक सुनवाई चल रही है तो कही पेन्लटी भरने को कहा गया तो प्रशासनिक चेतावनी या एक्शन भर की बात कही गई । पर महत्वपूर्ण ये भी नहीं है कि किस स्वायत्त और संवैधानिक संस्था में कितनी तेजी से काम हो रहा है।

संजय ने SC से लगाई गुहार, अलोक वर्मा की सुरक्षा बढाएं नहीं तो जज लोया की तरह जा सकती है जान

राजनीतिक सत्ता के लिये संवैधानिक संस्था को लेकर हालात उलट होते है। यानी जो संस्था जितनी भ्रष्ट होगी। या फिर जिस संस्था में जितनी धीमी गति से काम होता होगा। वहा के अधिकारी/ कर्मचारियो में नैातिक बल उतना ही कम होगा और उसे सत्तानुकुल बनाने में उतनी ही आसानी किसी भी सत्ता को होगी। तो संस्थानों पर गौर करें ईडी या इन्कंम टैक्स में 80 फिसदी मामले लंबित पडे है।

सीआईसी में आरटीआई कानून को लेकर दो फाड है। सीआईसी चैयरमैन आर्चुलु के ही मुताबिक सरकार चाहती है आरटीआई कानून निष्क्रिय हो। यानी सरकार जवाब देने से बचना चाहती है तो देश भर में इसे कमजोर करने की दिशा में पढ रही है।

सीएजी ने चार महिने पहले मोदी सरकार के 11 मंत्रालयों में गड़बड़ी की रिपोर्ट दी तो उन अधिकारियों को ही शंट कर दिया गया, जो सक्रिय थे। पर उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि जिस सीएजी की रिपोर्ट को मनमोहन सरकार के दौर में मीडिया सिर पर बैठाये रहता था वह सीएजी की रिपोर्ट मोदी सरकार के 11 मंत्रालयो को लेकर कब आई और कब गायब कर दी गई इसे मीडिया ने छुआ तक नहीं।

यानी सत्ता के काम करने का दायरा किस रुप में विस्तारित हुआ ये चुनाव आयोग के जरीये चुनाव की तारीखों के एलान में सत्ताधारी पार्टी की सुविधा और सुप्रीम कोर्ट में जजो की नियुक्ति को लेकर कोलेजियम के जरीये भिड़ने के तरीकों ले कर सीबीआई के भीतर भी दो फाड की स्थिति कैसे लाई गयी।

ये आस्थाना की स्पेशल डायरेक्टर के पद पर अचानक हुई नियुक्ति से भी समझा जा सकता है और आस्थाना के खिलाफ जाच कर रही टीम जिसे आलोक वर्मा के लोग करार दे दिया गया और उसे बदल कर तीन ऐसे लोगो को जांच टीम का हिस्सा बनाया गया जो आस्थाना की ही टीम का माना जाता है।

यानी संवैधानिक संस्था के भीतर दो फाड कैसे हो सकते है ये स्थिति सामाजिक और आर्थिक तौर पर राजनीति करते हुये सत्ता किसे कैसे इस्तेमाल करती है ये भी किसी से छिपा नहीं है। और इसका बेहतरीन उदाहरण तो मीडिया ही है। जो पहले बंटा। फिर एकतरफा हो गया। यही हालात राजनीति के भी है।

मायावती की चुनावी रणनीति और मुलायम या शिवपाल की राजनीति। या फिर तमिलनाडु में एआईडीएम का बंटना। यानी लकीर बेहद महीन है लेकिन चाहे अनचाहे इस महीन लकीर पर ही कल का फैसला आ टिका है। यानी संविधान की व्यख्या करते हुये सुप्रीम कोर्ट ” चैक एंड बैलेंस ” की उस लकीर को किस हद तक खिंच पायेगा, जिसमें सत्ता का ये भ्रम टूटे की पांच बरस की मनमानी के लिये जनता ने उसे नहीं चुना।

और जनता में कितना भरोसा जागे कि आधी रात को सत्ता की हरकत जब संवैधानिक पद पर बैठे सीबीआई डायरेक्टर को डिगा सकती है तो उसकी क्या बिसात। इंतजार कीजिये दांव पर संविधान सम्मत लोकतंत्र है।

1 COMMENT

  1. 25-10-2018
    1-Prime time, Oct 24, 2018 | Why Were Officers Investigating Asthana Case … https://youtu.be/8zi9F15CxIc via @YouTube
    2-Prime Time, Oct 23, 2018 | Delhi HC Orders Status Quo on Probe Against A… https://youtu.be/0X1fEZQnoXk via @YouTube
    3-Prime Time, Oct 22, 2018 | CBI Infighting Opens a Can of Worms in the Ag… https://youtu.be/MbaZLSZPNEU via @YouTube
    4-सीबीआई डायरेक्ट पद से आलोक वर्मा को नहीं हटा सकती सरकारः प्रशांत भूषण https://youtu.be/mGAq-yGxOJY via @YouTube
    5-रणनीति: आधी रात हुई कार्रवाई से CBI की छवि सुधरेगी? https://youtu.be/4gkQVAvtA5w via @YouTube
    6-सीबीआई की खुली जंग, सरकार तक आंच, मामला कोर्ट में https://youtu.be/xM9U1mXgfek via @YouTube
    7-छुट्टी पर गए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर नजर ? https://youtu.be/q5-uJqft6bM via @YouTube
    8-Prime time, Oct 24, 2018 | CBI पर सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक! https://youtu.be/5HpDAGgGMYE via @YouTube
    9-सीबीआई विवाद पर कांग्रेस का हमला https://youtu.be/d9ZJ1UkVzXE via @YouTube
    10-सीबीआई डायरेक्ट पद से आलोक वर्मा को नहीं हटा सकती सरकारः प्रशांत भूषण https://youtu.be/mGAq-yGxOJY via @YouTube
    11-सीबीआई में घमासानः छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना https://youtu.be/UchOK9L6X4M via @YouTube
    12-सीबीआई डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस का सवाल https://youtu.be/68BurPF9kV0 via @YouTube
    13-सीबीआई चीफ और स्पेशल डायरेक्टर की ऑफिस सील https://youtu.be/Ppx6zl9ZaRc via @YouTube
    14-सीबीआई के अफसरों में जंग, अस्थाना पर रिश्वत लेने का आरोप https://youtu.be/UATFy5j5FSw via @YouTube
    15-Swati Maliwal ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,”महिला सुरक्षा के नाम पर दिखा… https://youtu.be/p8OewAS_Jm4 via @YouTube
    16-Dangerous Fall in the Rupee: What does it Mean for India? https://youtu.be/WQo1W0qCyww via @YouTube
    17-मोदी भक्तो पर अभिसार शर्माका कहर टुटा-चड्डी बनियान छोड़ भागे भक्त https://youtu.be/azh-kEpoJvM via @YouTube
    18-जैसे कुत्ते की दम सीधी नहीं होती वैसे संबित पात्र सुधरेगा नहीं-रविश कुमा… https://youtu.be/wfyijGXUsIY via @YouTube
    19-Hum Bhi Bharat Episode 53: Kyun Kiya Modi Sarkar Ne CBI Ki Azadi Par Hamla? https://youtu.be/3_YvxEtcr5c via @YouTube
    20-EXPLAINED: What The Sacking of the CBI Chief Means https://youtu.be/MbAie3iUoeY via @YouTube
    21-Smriti Ji Aap Muslim Mahilaon Ko Insaaf Dilana Chahti hain Lekin Hindu M… https://youtu.be/OO7n5-asW5Q via @YouTube
    22-द वायर बुलेटिन: छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष न… https://youtu.be/sDWK7Wnxr_Y via @YouTube
    23-Modi Sarkar Kyun Kar Rahi Hai CBI Mein Taktha Palat? https://youtu.be/7XOVnpBN_5I via @YouTube
    24-क्या RSS प्रमुख मोहन भागवत सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर रहे हैं? https://youtu.be/lbGy68aH2DI via @YouTube
    25-देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में आख़िर क्यों मचा है घमासान? https://youtu.be/VgGoe6tRSRw via @YouTube
    26-Hum Bhi Bharat Episode 53: Kyun Kiya Modi Sarkar Ne CBI Ki Azadi Par Hamla? https://youtu.be/3_YvxEtcr5c via @YouTube
    27-Prashant Bhushan To Challenge Alok Verma’s Removal As CBI Director | CBI… https://youtu.be/82zgplR6t1Q via @YouTube
    28-CBI में No.1 Alok Verma और No.2 Rakesh Asthana की लड़ाई में वही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here