राफेल घोटाले से जुड़ा एक नया खुलासा होने के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार और अनिल अंबानी पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एयरपोर्ट के सामने अनिल अंबानी ने जो जमीन खरीदी है उसकी रकम राफेल घोटाले से आई है।

राहुल ने कहा कि घाटे में चल रही रिलायंस कंपनी में राफेल पार्टनर डसॉल्ट ने क्यों 284 करोड़ निवेश किए ? बात को स्पष्ट करते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि यह राफेल घोटाले की रकम है जिसकी पहली किस्त से अनिल अंबानी ने जमीन खरीदी और उसके बदले में डसॉल्ट के द्वारा उन्हें 284 करोड़ का निवेश मिला।

खुलासा: राफेल डील करते ही अंबानी की कंपनी हुई मालामाल, घाटे की रिलायंस को 284 करोड़ का फायदा

डसॉल्ट कंपनी के सीईओ कहते हैं कि अनिल अंबानी रिलायंस के साथ उन्होंने इसलिए निवेश किया क्योंकि उनके पास एयरपोर्ट के सामने जमीन थी, लेकिन यह जमीन अनिल अंबानी के पास राफेल घोटाले की रकम से आई है।

दरअसल 1 दिन पहले इस बात का खुलासा हुआ कि राफेल डील करने के बाद रिलायंस की घाटी की कंपनी को अचानक 284 करोड़ का निवेश मिल गया और वह भी राफेल पार्टनर डसॉल्ट कंपनी द्वारा इसके बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार और अनिल अंबानी पर हमला बोलते हुए तमाम आरोप लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here