मोदी सरकार के विकास के तमाम दावों के बीच भूख और कुपोषण के मामले में भारत की स्थिति साल दर साल चिंताजनक होती जा रही है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 119 देशों की लिस्ट में 103वें स्थान पर पहुंच गया है।

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स में लगातार पिछड़ता जा रहा है। इस मामले में साल 2014 में भारत 55वें पायदान पर था,

वहीं साल 2015 में भारत 80वें स्थान पर जा पहुंचा। इसके बाद साल 2016 में 97वें और पिछले साल 100वें पायदान पर आ गया। इस बार रैंकिंग 3 पायदान और गिर गई।

मोदी ने भूखे देशों की क़तार में 55वें से 103वें पायदान पर ला दिया, ये है अच्छे दिनों वाला ‘विकास’

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के ख़राब प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “चौकीदार ने भाषण खूब दिया, पेट का आसन भूल गये। योग-भोग सब खूब किया, जनता का राशन भूल गये।”।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की शुरुआत साल 2006 में इंटरनेशनल फ़ूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने की थी, वेल्ट हंगरलाइफ नाम के एक जर्मन संस्था ने 2006 में पहली बार ग्लोबल हंगर इंडेक्स जारी किया था, 2018 में उसकी रिपोर्ट 13वां एडिशन है।

राहुल गांधी ने #MeToo का किया समर्थन, स्वरा बोलीं- उम्मीद करती हूं मोदी भी बेटियों का साथ देंगे

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में दुनिया के तमाम देशों में खानपान की स्थिति का विस्तृत ब्योरा होता है, मसलन, लोगों को किस तरह का खाद्य पदार्थ मिल रहा है, उसकी गुणवत्ता और मात्रा कितनी है और उसमें कमियां क्या हैं। हर साल अक्टूबर में ये रिपोर्ट जारी की जाती है।

बता दें कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की स्थिति नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से भी खराब है। इस मामले में चीन भारत से काफी आगे है। चीन 25वें नंबर पर है।

राहुल से मिले तो छलका HAL कर्मचारियों का दर्द, बोले- अंबानी को राफेल डील मिली और हमें अपमान

वहीं बांग्लादेश 86वें, नेपाल 72वें, श्रीलंका 67वें और म्यामांर 68वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान भारत से पीछे है। उसे 106वां स्थान मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here