सीबीआई में मचे घमासान पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय जो भी हो, बाद में पता चलेगा लेकिन इस बहाने देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और 2019 की चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है, ये बात तय हो गई है ।

सीबीआई के बहाने मोदी सरकार को घेर रही कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी बेहद ही आक्रामक दिखे।

कार से बाहर निकलकर समर्थकों के साथ प्रोटेस्ट में भाग लेना हो या फिर पानी की बौछारों के बीच पुलिस की बैरिकेडिंग पर चढ़ जाना और आखिर में गिरफ्तारी देना, दिखाता है कि राहुल गांधी अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार दिख रहे हैं।

बोफोर्स का बाप है ‘राफेल’ इस घोटाले के खिलाफ बोलने वाले राहुल गांधी का देश में मान बढ़ा है

उन्हें भी यह बात समझ में आ गई है कि मोदी सरकार को घेरने के लिए सड़कों का संघर्ष बेहद जरूरी हो गया है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और 6 महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव पर उनकी इस आक्रमकता का क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो बाद में ही पता चलेगा।

राफेल पर नए खुलासे के बाद भड़के राहुल गांधी, बोले- मेरा PM भ्रष्ट है, चोर है, अंबानी का चौकीदार है

लेकिन बीजेपी और नरेंद्र मोदी इस बात से सकते में जरूर होंगे कि उनकी आक्रामक राजनीति का जवाब अब आक्रामक तरीके से देने के लिए राहुल गांधी ने कमर कस ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here