कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर है। मगर वो दिल्ली में चल रही सीबीआई संकट पर लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहें है।

राहुल ने कोटा की एक जनसभा में जनता से अपील की, जो उन्हें सुनने आए है वो घर घर जाए और बताए की राफेल डील एक घोटाला जिसके चलते सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को आधी रात को उनके पद से हटा दिया गया।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को डरा हुआ बताते हुए कहा कि राफेल डील की जांच सीबीआई करना चाहती थी ये जानकर प्रधानमंत्री मोदी डर गए और कापते हुए सीबीआई चीफ को उनके पद से हटा दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर सीबीआई चीफ आलोक वर्मा हटाए न जाते तो राफेल पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता।

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले डरी CBI , बोली- आलोक वर्मा CVC की जांच तक डायरेक्टर बने रहेंगें

उन्होंने कहा सीबीआई चीफ को हटाने या रखने का अधिकार अकेले प्रधानमंत्री नहीं ले सकते है उन्हें गलत तरीके से हटाया गया है।

राहुल ने मोदी सरकार को नियम याद दिलाते हुए कहा कि सीबीआई निदेशक को हटाने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश समेत तीन लोगों की कमेटी होती है जो इस बात पर निर्णय ले सकती है।

अंबानियों पर मेहरबान BJP, धीरुभाई के लिए अटल ने और अनिल के लिए मोदी ने CBI चीफ को हटाया

लेकिन प्रधानमंत्री ने मुख्य न्यायाधीश से नहीं पूछा और सीबीआई निदेशक को हटा दिया, क्योंकि देश का चौकीदार चोर हो गया है। चौकीदार डर गया है कि राफेल डील में सच्चाई सामने आ जाएगी।

बता दें कि अगले ही महीने राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सीबीआई में जो कुछ हो रहा है उसका नुकसान बीजेपी को होगा और इसका फायदा सीधे विपक्षी दल को कांग्रेस को मिलेगा ऐसे में कांग्रेस कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है जिसके चलते उसने सीबीआई संकट पर देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here