देश सबसे बड़ी जांच एजेंसियों में एक एजेंसी सीबीआई के दो बड़े अधिकारियों की जंग दफ्तर से निकलकर अब सड़क पर आ चुकी है। सीबीआई चीफ अलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

एक तरफ जहां सीबीआई चीफ ने मोदी सरकार को पत्र लिखकर अस्थाना को बर्खास्त करने की बात कही है वहीं दूसरी तरफ अस्थाना ने अलोक वर्मा के खिलाफ सीवीसी को अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

सीबीआई में छिड़ी इस जंग पर आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था “न खाऊँगा न खाने दूँगा” आज तक लोकपाल नहीं बना।

मोदी के चहेते अफ़सर राकेश अस्थाना रंगे हाथ पकड़े गए, उनकी वजह से CBI की छवि ख़राब हो रही हैः येचुरी

क्योंकि उनको तो तोते से विरोधियों को फँसाना था अब तोता ख़ुद जाल में फँस गया मोदी के राज में “CBI दलाली का अड्डा” बन गई है। उन्होंने कहा भ्रष्ट राकेश अस्थाना को प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों बनाया स्पेशल CBI डाइरेक्टर।

बता दें कि सीबीआई निदेशक राकेश अस्थाना के ख़िलाफ़ एफ़आईआर हैदराबाद के एक बिज़नेसमैन सतीश बाबू सना की शिकायत पर दर्ज हुई है।

CBI हेडक्वार्टर पर CBI का छापा, पत्रकार बोलीं- मित्रों, ये भी 70 साल में पहली बार हुआ है

सतीश बाबू ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने ख़िलाफ़ जांच रोकने के लिए तीन करोड़ रुपयों की रिश्वत दी। एफ़आईआर में आस्थाना के ख़िलाफ़ साज़िश और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here