केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पीएम के पेट से पीएम पैदा होते थे। उन्होंने कहा कि देश पर जिन्होंने पहले राज किया उन्होंने अपने परिवारों को लाभ पहुंचाया।

केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए वंशवादी राजनीति के बहाने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि पहले पीएम के पेट से पीएम पैदा हुआ करते थे। सीएम के पेट से सीएम। एमएलए के पेट से एमएलए और एमपी के पेट से एमपी पैदा हुआ करते थे।

हमने इसमें बदलाव किया। हम गरीब आबादी वाले एक समृद्ध राष्ट्र हैं। क्योंकि जिन्होंने देश पर राज किया उन्होंने अपने परिवारों को लाभ पहुंचाया।

गडकरी के बाद अब हेगड़े बोले- BJP का मकसद सिर्फ ‘राजनीति’ करना है जनता की ‘सेवा’ करना नहीं

गडकरी ने अपनी पार्टी की तारीफ़ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है।

यह एक ऐसी पार्टी नहीं है जो कि जाति, मज़हब और भाषा के आधार पर राजनीति करती है। अटल बिहारी वाजपेयीजी हमारे बड़े नेता थे लेकिन बीजेपी कभी उनके या लालकृष्ण आडवाणी के नाम से नहीं पहचानी गई।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हैं। नेतृत्व बदलता रहता है लेकिन पार्टी कभी किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर नहीं चलती है। यह पार्टी विचार और उद्देश्यों के आधार पर चलती है।

नितिन गडकरी का हैरान कर देने वाला बयान, बोले- हम झूठे वादे कर रहे थे मगर लोगों ने सच में सत्ता दे दी

केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पीएम पेट से पैदा नहीं हुए सर। अम्बानी की जेब से पैदा हुए। फिर उनकी जेब भरते रहे”।

ग़ौरतलब है कि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अंबानी बंधुओं को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाता रहा है। मोदी सरकार राफ़ेल डील में भी अनिल अंबानी को जबरन फायदा पहुंचाने के आरोपों में घिरी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here