फिल्म पद्मावत का विरोध करने वाले सूरजपाल अम्मू की 8 महीने बाद बीजेपी में वापसी हो गई है। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने सूरजपाल का इस्तीफ़ा नामंजूर करते हुए उन्हें पुराने पद पर बहाल कर दिया है।

बीजेपी के इस फैसले पर सूरजपाल ने खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए घर वापस लौट आने जैसा है।

बता दें कि इसी साल 31 जनवरी को फिल्म पद्मावत का विरोध करते हुए सूरजपाल अम्मू ने हरियाणा बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।

‘मोदी के मंत्री की जगह राहुल गांधी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा होता तो मीडिया हाहाकार मचा देती’

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सूरजपाल ने कहा, ‘पिछले 29-30 वर्षों से मैं पार्टी के अलग-अलग पदों और इसकी छात्र शाखा के लिए काम करता आ रहा हूं। पार्टी से दूर रहने के ये आठ महीने मेरे लिए बहुत मुश्किल थे। हालांकि मैं अलग-अलग सामाजिक संगठनों में काम करता रहा, यह मेरे लिए घर आने जैसा है।’

ग़ौरतलब है कि सूरजपाल अम्मू वही शख्स हैं, जिन्होंने फिल्म पद्मावत के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दीपिका पादुकोण और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का सिर काटने के लिए 10 करोड़ रुपए इनाम की घोषणा की थी।

सनातन संस्था ने स्टिंग करने वाले पत्रकारों को दी धमकी, राहुल कंवल बोले- हम डरने वाले नहीं

सूरजपाल अम्मू के इसी विवादित बयान को लेकर बीजेपी विपक्षियों के निशाने पर आ गई थी। हंगामे को शांत कराने के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने अमू को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने हरियाणा बीजेपी के मुख्य मीडिया समन्वयक के पद से इस्तीफा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here