उत्तर प्रदेश में ‘नाम बदलो’ राजनीति पर एक बार योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने निशाना साधा है।

राजभर ने कहा कि जितने पैसे सरकार नाम बदलने में लगा रही है अगर उसी पैसो से जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पर खर्च की जाती तो देश के हालत में बदलाव आ सकता है।

राजभर ने कहा कि योगी सरकार गंगा जमुना तहजीब बदलने में लगी हुई है।

ओम प्रकाश राजभर ने सोशल मीडिया पर लिखा- दीपावली में अली बसे, राम बसे रमजान, ऐसा होना चाहिये, अपना हिंदुस्तान। मंत्री राजभर के योगी सरकार पर हमले को राजनैतिक जानकार भाजपा के हालिया कदम से जोड़कर देख रहे हैं।

योगी के मंत्री बोले- शहरों का नाम बदलने से पहले BJP नकवी और शाहनवाज हुसैन का नाम बदले

उन्होंने कहा कि भारत गंगा जमुना तहजीब पर बना है। जितना खर्च नाम बदलने पर हो रहा है, उतना खर्च करके शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य में सुधार और गरीबों के कल्याण में तेजी लायी जाती तो देश के हालात में बदलाव आता।

मोदी के मंत्री पर भड़के योगी के मंत्री, कहा- देश में ‘हिंदू-मुस्लिम’ करना बंद करो और कुछ काम करो

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने इससे पहले भी योगी सरकार की नाम बदलो राजनीति पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर बीजेपी को कुछ बदलना ही है तो वो पहले अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदले क्योंकि वो विदेशी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here