जब बच्चे आपस में चोर पुलिस का खेल रहे होते हैं तो वो मुहं से गोली चलने की आवाज निकालते हैं। ऐसा बच्चे फिल्मों से सीखते हैं मगर यूपी में कुछ ऐसा हुआ जहां ये पता लगाना मुश्किल हो गया कि यूपी पुलिस गोली की आवाज निकालना कहां से सीखा बच्चों से या फिल्मों से?

योगी सरकार की पुलिस इस बार फर्जी एनकाउंटर की वजह से नहीं मगर बंदूक में गोली ख़त्म होने की वजह से चर्चा में है।

दरअसल यूपी के संभल में पुलिस की कथित बदमाशों से हुई मुठभेड़ मजाक का विषय बनकर रह गई। जहां बंदूक ख़राब हो जाने के बाद पुलिस ने मुहं से ही गोली चलाने की आवाज़ निकालनी शुरू कर दी।

अलीगढ़ एनकाउंटर केस में फंसी पुलिस! DGP को भेजी FIR से अलग रिपोर्ट

यही नहीं इस एनकाउंटर का बाकायदा वीडियो बनाया जिसमें दरोगा मुहं से ही ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाश को डराने की कोशिश कर रहे हैं।

जी न्यूज़ के मुताबिक, ये घटना 12 अक्टूबर बताई जा रही है। जहां असमोली थाने की पुलिस ने 25 हज़ार के ईनामी घायल बदमाश को गिरफ्तार किया।

मगर मुठभेड़ में गोली लगने से इंस्पेक्टर और सिपाही घायल हो गए। जिसका फायदा उठाते हुए मुठभेड़ दूसरा साथी अंधरे में फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात गाड़ी चेकिंग के दौरान गाड़ी सवार लोगों रोकने की कोशिश की मगर बदमाश पुलिस की नाकाबंदी तोड़ते हुए उनपर फायरिंग कर भागने में सफल रहे। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उन्हें पकड़ तो लिया मगर एनकाउंटर के समय बन्दूक खराब हो गई, उसके बाद पुलिस की नौटंकी चालू हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here