भारत एक महान देश नहीं है। भारत एक शर्मनाक देश है जहां एक आठ साल की बच्ची के साथ हुए रेप की वीडियों को पोर्न साइट्स भी सबसे ज्यादा खोजा जाता है। भारत एक पितृसत्तात्मक व्यवस्था वाला देश है, जहां एक तरफ तो महिलाओं को पूजने का ढोंग रचा जाता है वही दूसरी तरफ उन्हें भोग की वस्तु समझा जाता है।

कश्मीर के कठुआ में आठ साल की आसिफा के साथ आठ धार्मिक लोग आठ दिनों तक गैंगरेप करते हैं। इस दर्दनाक घटना को देवी के मंदिर में अंजाम दिया जाता है। इस गैंगरेप का मुख्य आरोपी धर्म का ठेकेदार यानी मंदिर का रखवाला सांजीराम है।

तमाम शहरों में आसिफा को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। आंदोलन हो रहा है, प्रदर्शन हो रहा है, कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं, भूख हड़ताल किया जा रहा है, बलात्कारियों के लिए कठोर सजा की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पिछले हफ्ते से आसिफा के लिए चलाए जा रहे हैसटैग ट्रेंडिंग हैं।

लेकिन इन सारी गतिविधियों का एक बड़ा हिस्सा ढ़ोंग है। ये ठीक वैसा ही ढ़ोंग है जो महिला को देवी बनाकर पूजने के वक्त रचा जाता है। एक पितृसत्तात्मक व्यवस्था वाले देश में किसी महिला के लिए इंसाफ मांगना ढ़ोग के सिवा और कुछ नहीं हो सकता। वही मर्द जात महिलाओं पर अत्याचार करता है और वही उसके लिए इंसाफ भी मांगता है, ये विशुद्ध नौटंकी है!

एक तरफ सड़कों पर हजारों हजार की संख्या में मर्द आसिफा के लिए इंसाफ मांग रहे हैं और दूसरी तरफ पोर्न साइट्स पर आसिफा का वीडियो सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। ये कैसे संभव है? क्या सच में देश आसिफा के साथ हुए वीभत्स गैंगरेप को लेकर चिंतित है?

क्या टीवी पर आसिफा के साथ हुए गैंगरेप की खबर देखकर उफ्फ करने वाले हर मर्द को सच में उस आठ साल की बच्ची के लिए बुरा लग रहा है? क्या सड़क पर आसिफा के इंसाफ के लिए तख्तियां लेकर भीड़ का हिस्सा बना हर मर्द आसिफा के लिए संवेदशील है? क्या सोशल मीडिया पर आसिफा के लिए आंसू बहाने वाला हर मर्द को दिल में घक्का लगा है? नहीं।

हकीकत में आसिफा के लिए रोने वाले ज्यादातर मर्द घड़ियाल हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो पोर्न साइट ‘XVIDEOS’ पर सबसे ज्यादा आसिफा के रेप वीडियो क्यों सर्च की जाती ? भारत में इन दिनों ‘XVIDEOS’ पर आसिफा को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, आसिफा का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here