कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फ़ेसबुक डेटा लीक मामले में ज़्यादा कवरेज को लेकर मीडिया पर हमला बोला है।

उन्होंने मीडिया को दलाल की संज्ञा देते हुए कहा कि मीडिया इराक़ के मोसुल में 39 भारतीयों की हत्या पर सवाल पूछने की बजाए फ़ेसबुक की चोरी की कवरेज दिखा रहा है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट कर लिखा, “39 लोगों की हत्या पे कोई सवाल नहीं, दिन भर TV पे फ़ेसबुक की चोरी दिखाओ, तुम्हें सरकार का दलाल ना कहूं तो और क्या कहूं?


इससे पहले आचार्य ने मोदी सरकार पर इस मामले को छुपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि 39 भारतीयों की हत्या 4 साल पहले ही हो गयी थी, लेकिन ये धोखेबाज़ सरकार इस दुखद ख़बर को भी छुपाती रही।

ग़ौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इराक में पिछले चार सालों से लापता 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टी की थी। जिसके बाद विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर इस ख़बर को किसी ख़ास मक़सद के तहत छुपाने का आरोप लगाया।

जब सरकार की इस मामले में किरकिरी हुई तभी अचानक से फेसबुक डेटा लीक का मामला सामने आ गया। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का चुनावी कैंपेन संभाल चुकी कैंम्ब्रिज एनालिटिका ने दावा किया कि इसका भारत के चुनावों से भी कनेक्शन है।

इस मामले में कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस 2019 के चुनावों के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका के संपर्क में थी। इस आरोप को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि इराक में मारे गए 39 भारतीयों की मौत की ख़बर को दबाने के लिए ये आरोप लगाये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here