कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी के उन आरोपों पर पलटवार किया है जिनमें कहा जा रहा था कि गुजरात में भड़की हिंसा के पीछे उनका हाथ है। ठाकोर ने कहा कि उनपर आरोप लगाने वाले लाशों पर राजनीति करते हैं।

दरअसल, गुजरात के साबरकांठा जिले में पिछले हफ्ते 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी।

जिसके बाद से गैर-गुजरातियों पर हमले शुरु हो गए। इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया गया। जिसके चलते इन राज्यों के लोग गुजरात से पलायन कर रहे हैं।

‘जिन लोगों ने एक गुजराती को PM बनाया आज उन्हीं UP के लोगों को गुजरात से भगाया जा रहा है’

यूपी और बिहार के लोगों पर हुए इस हमले के पीछे बीजेपी ने कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर का हाथ बताया था। सत्तारूढ़ बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने राज्य में डर का माहौल पैदा किया है और यही वजह है कि गैर-गुजरातियों को निशाना बनाया जा रहा है।

बीजेपी के इन्हीं आरोपों पर पलटवार करते हुए अल्पेश ने कहा, “इस समय मेरे बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है और मुझ पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं।

गुजरात में यूपी बिहार वालों पर हमले हो रहे हैं और गंगा माँ का गुजराती बेटा चुप है, क्यों ?

मुझ पर आरोप लगाने वाले लाशों पर राजनीति करते हैं। मैं गंदी राजनीति के लिए सार्वजनिक जीवन में नहीं आया था, अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं राजनीति ही छोड़ दूंगा”।

बिहार कांग्रेस के प्रभारी बने अल्पेश ठाकोर ने कहा कि वह शांति की अपील कर रहे हैं और उन्हें ही लोगों ने विलेन बना दिया है। यह किस तरह की राजनीति है। जो भी इसके पीछे है, वह जल्द ही सामने आ जाएगा।

2014 में जिन यूपी-बिहार वालों से गुजरात मॉडल का झूठा प्रचार करवाया आज उन्हें ही मारकर खदेड़ दिया

अल्पेश ने बीजेपी से उन्हें न बदनाम करने की अपील करते हुए कहा कि अगर उन्होंने कुछ ग़लत किया है तो सरकार उन्हें जेल में डाल दे लेकिन बदनाम न करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here