आम आदमी पार्टी को दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से बड़ी राहत मिली है। लाभ के पद मामले में 20 विधायकों को राहत देते हुए हाई कोर्ट ने अयोग्यता के नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को इस मामले पर फिर से विचार करने का आदेश दिया है।

कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद टीवी एंकर अंजना ओम कश्‍यप ने एक ट्वीट कर लिखा, “AAP के 20 विधायक अयोग्य करार”। दरअसल एंकर से ट्वीट को लिखने में ग़लती हो गई थी। लेकिन यह ग़लती एंकर को भारी पड़ी। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका जमकर मज़ाक बनाया।

आम आदमी पार्टी के मीडिया मैनेजर विकास योगी ने एंकर की ग़लती पर तंज़ कसते हुए ट्वीट किया, “इतनी जल्दी में क्यों रहतीं है मैडम। दिल के अरमान आंसुओं में बह गए”।

हालांकि बाद में एंकर ने ग़लती को सुधारते हुए लिखा, “AAP के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने का फ़ैसला दिल्ली हाई कोर्ट ने पलटा। विधायक योग्य क़रार”।

बता दें कि लाभ के पद मामले में 19 जनवरी 2018 को चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था। जिसके बाद राष्ट्रपति ने भी चुनाव आयोग की सलाह पर मुहर लगा दी थी। लेकिन अब हाईकोर्ट में दिल्ली में सत्तासीन पार्टी को बड़ी राहत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here