सीबीआई संकट पर जहां मोदी सरकार ने एक तरफ सीबीआई के दोनों बड़े अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है वहीं सीबीआई चीफ के पर कतरने की कोशिश की गई है।

और उनके साथ काम कर रहे दर्जनों अफसरों को ट्रान्सफर कर दिए गए। वहीं बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आलोक वर्मा का समर्थन करते हुए है कि मैं उन्हें जानता हूँ वो निष्पक्ष हैं।

CBI चीफ को हटाकर PM मोदी ने दिखा दिया कि ‘राफेल’ के इर्द-गिर्द जो आएगा वो मिटा दिया जायेगा : राहुल गांधी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मैं अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ मिस्टर वर्मा एक निष्पक्ष अधिकारी हैं। उन्हें क्यों हटाया गया मुझे नहीं पता, वो एक ईमानदार व्यक्ति हैं।

बता दें कि इस मामले पर मोदी सरकार ने एक्शन लेते हुए राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया है और नया अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव को नियुक्त किया है।

ऐसा चौकीदार 70 साल में पहली बार मिला है जिसने CBI में भी चोरी और भ्रष्टाचार को आसान बना दिया

विरोधी दल इसे अलोकतांत्रिक बता रहे हैं क्योंकि बिना चीफ जस्टिस और विपक्षी नेताओं के सलाह के प्रधानमंत्री अकेले ऐसे फैसले नहीं ले सकते हैं।

6 COMMENTS

  1. मोदी का ये क़दम बिलकुल घाट और आलोकतंत्रिक है इस से इसी बात को बल मिलेगा कि मोदी ने भ्रष्टाचार किया है

  2. क्या हो रहा है ये .क्यादेश के जनता को मालूम नहीं हो रहा है ,क्या? पब्लिक है ये सब कुछ जानती है .किसकेकइशारे पर kaamal हो रहा है.

  3. एक प्रधानमंत्री को उसके संवैधानिक दायरे में रह कर देश के लिए कार्य करना चाहिए। मंत्रालय, मीडिया, न्यायालय, नेता, भ्र्ष्टाचार, इत्यादि को देखते हुए ये कहना पड़ता है कि ये देश बिक चुके है। इसमें कोई संदेह नहीं है। इतनी निर्भयता से तो मुगल और अंग्रेज भी क्रूरता नही करते थे। जितना वर्तमान में भारत में जनता झेल रही है वो सब अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच चुका है और प्रकृति मुंह फाडे खड़ी है, ये सब तड़का के शिकार बनेंगें। नीचे चेतावनी पढ़िए। प्रकृति किसी के बाप की अमानत नही है। वो कहर बरसाएगी ही।

    ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज 10:09 A.M से कुछ दिन तक सतर्क रहें बडे प्राकृतिक आपदा ;भुकंप,मन को विचलित करनेवाला घटना ,राजनैतिक,आर्थिक,सुरक्षा, के दृष्टि से राष्ट्र को, विश्व को नुकसान होने के संकेत हैं..
    हरि ॐ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here