देश में जब भी कोई बड़ी घटना होती है CBI जांच की मांग की जाती है। लेकिन अब तो देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी खुद ही संदिग्ध हो चुकी है। CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा और CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं।

आलम ये है कि सरकार ने CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा और CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया। रातों रात आलोक वर्मा की जगह एम नागेश्वर को अंतरिम निदेशक नियुक्त कर दिया गया है।

फिलहाल सीबीआई मुख्यालय स्थित दफ्तरों को सील कर दिया गया है। अगले आदेश तक सीबीआई का कामकाज एम नागेश्वर राव ही देखेंगे। सवाल उठता है कि जब देश की सबसे जांच एजेंसी ही भष्टाचार और रिश्वतखोरी में लिप्त है तो किस पर भरोसा किया जाए?

CBI डायरेक्टर को हटाने का फैसला अकेले प्रधानमंत्री नहीं ले सकता, हम लोकतांत्रिक देश में जी रहें है

इस तरह का मामल भारत में पहली बार सामने आया है। विडंबना देखिए खुद को चौकिदार कहने वाला पीएम मोदी के कार्यकाल में CBI ने ही रिश्वतखोरी शुरु कर दी! क्या CBI में चल रहे इस घमासान के लिए मोदी सरकार भी जिम्मेदार है?

उधर सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पीएनबी बैंक घोटालों के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित कई नए तथ्य पेश किए।

पायलट ने वित्त मंत्री अरुण जेटली, उनकी पुत्री सोनाली जेटली और दामाद जयेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेटली एसोसिएट्स ने मेहुल चोकसी की फर्म गीतांजलि जेम्स लिमिटेड से रिटेनरशिप के तौर पर 24 लाख रुपये लिए।

BJP सरकार संवैधानिक संस्थानों को ध्वस्त कर रही है, मोदी CBI को मिट्टी में मिला देंगे : शरद यादव

उन्होंने कहा, 2015 में मेहुल चोकसी के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज हुई थी। पीएनबी के फ्राड की जानकारी लगभग साढ़े तीन साल से एसएफआईओ, वित्त मंत्रालय के पास थी, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

देश में मचे इस घमासान पर वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। कन्हैया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है ‘देश को ऐसा चौकीदार 70 साल में पहली बार मिला है जिसने चोरी को सबसे आसान काम बना दिया है।

इसके लिए चुन-चुनकर लोगों को काम पर भी लगाया है। अस्थाना को सीबीआई का साथी ही भ्रष्टाचारी बता रहा है और जेटली जी पर सपरिवार भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है। क्या शानदार चौकीदारी है, वाह मोदी जी वाह।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here