सीबीआई में आए संकट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं राफेल डील की जांच अगर सीबीआई डायरेक्टर ने कर दी तो सच सबके सामने आ जाएगा।

इस वजह से उन्हें हटा दिया, वो भी रातों रात। वहीं उन्होंने कहा कि आलोक वर्मा को जबरन छुट्टी पर भेजा गया है।

राजस्थान के झालावाड़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर ने राफेल के कागज मंगवाए थे। इस वजह से CBI चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे। उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया।

ऐसा चौकीदार 70 साल में पहली बार मिला है जिसने CBI में भी चोरी और भ्रष्टाचार को आसान बना दिया

राहुल ने सोशल मीडिया पर भी लिखा- प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएगा- हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा। देश और संविधान खतरे में हैं।

बता दें कि राहुल गांधी से पहले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी अलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने पर कहा है कि राफेल डील की जांच की वजह से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया।

राफेल डील ‘घोटाला’ न साबित हो जाये इस डर से PM मोदी ने CBI चीफ को छुट्टी पर भेजा : कांग्रेस

फिलहाल इस मामले में ताजा जानकारी ये है कि अलोक वर्मा छुट्टी भेजे जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं जिसकी सुनवाई अब 26 अक्टूबर को होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here