मध्यप्रदेश में जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय में गुट बन चुका है। यही हुआ इंदौर में, जहां सीएम शिवराज अपनी जनआशीर्वाद रैली लेकर पहुंचे हुए थे।

इस दौरान पर विधायक उषा ठाकुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज का स्वागत किया मगर कुछ कार्यकर्ता दूसरे नेता की तख्ती लेकर पहुँच गए जिसे लेकर दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हुई।

गिरिराज के भड़काऊ बयान पर बिफरीं BJP सांसद, कहा- हमें राम मंदिर नहीं नौकरी और रोटी चाहिए

दरअसल टिकट बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं के गुटों में जमकर तनाव पैदा हो गया, जो अब कार्यकर्ताओं तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ये भी लिखा है कि इस मारपीट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और जमकर मारपीट की।

33 सेकंड के वीडियो में ये पता लगाना मुश्किल है कौन किसे पीट रहा है और कौन किसे रोक रहा है।

एक तरफ यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक उषा ठाकुर भाषण दे रही थी। दूसरी तरफ उनके समर्थक एक दूसरे बीजेपी नेता के समर्थक से रणयुद्ध कर रहे थे।

बता दें चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां एक चरण में मतदान होगा। यहां 230 विधानसभा सीट हैं, जिनके नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है, जबकि 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। यहां सभी सीटों पर एक साथ 28 नवंबर को मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here