आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हिसार में ‘हरियाणा बचाओ रैली’ का आयोजन किया। उन्होंने रैली में ये ऐलान किया कि आगमी हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

रैली में केजरीवाल ने वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए कहा कि, “हुड्डा सरकार के दौरान काम करवाने के लिए लोगों को 1 हजार रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब उसी काम के लिए मौजूदा खट्टर सरकार में पांच हजार रुपये देने पड़ते हैं।”

केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, “केजरीवाल एक नयी शर्ट ख़रीद ले उस पर केस हो जाता है वहीं नीरव मोदी 11000 करोड़ रुपए और विजय माल्या 9000 करोड़ रुपए लेकर भाग गए, उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, उन्हें भगा दिया गया”।


बता दें कि नीरव मोदी पर पीएनबी बैंक से लगभग 11,000 करोड़ रूपए का लोन ले कर देश से फरार होने का आरोप है वहीं उद्द्योग्पति विजय माल्या पर भी बैंकों से 9000 करोड़ का कर्ज है।

इसके अलावा केजरीवाल ने हरियाणा में चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत को हरियाणा में दोहराने का दावा भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here