रिजर्व बैंक ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है जून में भी रिजर्व बैंक ने ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर 7.0 फीसदी कर दिया था लेकिन अब उसने वृध्दि दर को और नीचे लाकर यह दर्शा दिया है कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार बुरी तरह से फेल साबित हुई है विश्व की जितनी भी बड़ी रेटिंग एजेंसिया है उन्होंने भारत के GDP ग्रोथ के अनुमान में पिछले कुछ महीनो में माइनस मार्किंग ही की है

महीने की शुरुआत में ग्लोबल रेटिंग फर्म क्रिसिल ने भारत के GDP ग्रोथ के अनुमान को 0.20 फीसदी घटा दिया कमजोर मॉनसून, सुस्त ग्लोबल ग्रोथ और कमजोर नतीजों की वजह से क्रिसिल ने भी भारत की GDP ग्रोथ 6.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए कश्मीर का मुद्दा उठाया गयाः साक्षी जोशी

पिछले महीने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया था जारी आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में यह 7 प्रतिशत रह सकती है।

जुलाई में ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के 2019-20 के आर्थिक वृद्धि (जीडीपी ग्रोथ) के अनुमान को आंशिक रूप से कम करके 7 फीसदी कर दिया है। पहले अपने आउटलुक में IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था में 2019-20 में 7.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया था

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच (FITCH) पहले ही मोदी सरकार को जोरदार झटका दे चुका है फिच ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ को घटा दिया था फिच (FITCH) ने भारत के विकास दर अनुमान में 0.2 फीसदी तक की कटौती की थी

मोदीराज 2 में अर्थव्यवस्था का बाजा बज चुका है, रोजगार ख़त्म हो रहा है, उद्योगपति खुदकुशी कर रहे हैं

इसी के साथ फिच (FITCH) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ को 6.6 फीसदी तक रहने का अनुमान लगाया है पहले भी मार्च में फिच ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अपना अनुमान 7 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया था फिच कहता है कि ‘हमने अगले वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ के अनुमान को कम कर दिया है और इसकी वजह से आर्थिक गतिविधियों में उम्मीद से कम की रफ्तार है।

वैसे अंधभक्तो को अभी कश्मीर में प्लाट खरीदने से ही फुरसत नहीं मिल पा रही है वो यह सब कहाँ से समझेंगे भला !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here