CBI में हुई अंदरुनी कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि सीबीआई डायरेक्टर अलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है। रातों रात आलोक वर्मा की जगह एम नागेश्वर को अंतरिम निदेशक नियुक्त कर दिया गया है।

एम नागेश्वर ने पदभार संभालते ही एक दर्जन से अधिक अधिकारीयों का ट्रान्सफर कर दिया। इन अधिकारीयों में सीबीआई डीएसपी अजय बस्सी का नाम भी शामिल है। डीएसपी अजय राकेश अस्थाना के खिलाफ दर्ज केस की जांच कर रहे थे।

वहीं दूसरी तरफ सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा खुद को छुट्टी पर भेजे जाने वाले सरकारी फैसले से अहसमति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुके है।

अस्थाना ने मोदी को दंगे में क्लीनचिट दिया था, अब मोदी भी उसे क्लीनचिट दे देंगे, ये मौसेरे भाई हैं

वर्मा ने अपनी याचिका में एम नागेश्वर राव को एजेंसी का अंतरिम निदेशक बनाने को लेकर सरकार के फैसले को भी चुनौती दी गई है। इस मामले की सुनावाई 26 अक्टूबर को होगी।

कौन कौन हुआ ट्रांसफर-

डीआईजी आशीष कुमार सिन्हा, डीआईजी तरुण गॉबा, डीआईजी जसबीर सिंह, डीआईजी आशीष प्रसाद, डीआईजी केआर चौरसिया, एचओबी राम गोपाल और एसपी सतिश डागर इसके साथ ही सीबीआई ने जॉइंट डायरेक्टर पर्सनल अरुण कुमार शर्मा,मुरगेसेन, ए सांई मनोहर और अमित कुमार।

सीबीआई में मचा ये घमासान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। तमाम नेता, पत्रकार, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता इस  मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पत्रकार दिलीप खान ने सीबीआई के अंदर रातों रात हुए इतने बड़े फेरबदल पर तंज कसते हुए लिखा है- सरकार ने रातों रात नया तोता तैयार कर दिया. एम नागेश्वर राव

गौरतलब है कि सीबीआई के इतिहास में ये पहला ऐसा मौका है जब पीएम मोदी की द्वारा गई समिति ने मंगलवार की रात संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को रातों रात सीबीआई का निदेशक का प्रभार दे दिया गया हो।

मोदी से बेहतर PM थे मनमोहन, आज वो होते तो देश और CBI के हालात ऐसे ना होते : शरद पवार

बता दें बीते 15 अक्टूबर को अलोक वर्मा ने राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अस्थाना के करीबी डीएसपी देवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था और सीबीआई ने अपने दफ्तर में छापेमारी भी की थी जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार अस्थाना के बचाव में नज़र आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here